New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/29/international-drug-cartel-busted-91.jpg)
International Drug Cartel busted in Delhi( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
International Drug Cartel busted in Delhi( Photo Credit : News Nation)
देश की राजधानी दिल्ली में एक बड़े इंटरनेशनल नॉरकोटिक्स ड्रग गिरोह (International Drug Cartel busted in Delhi) का पर्दाफाश हुआ है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने म्यांमार से तस्करी कर लाई गई 10 किलो हेरोइन जब्त की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपये है. ये ड्रग्स मणिपुर के रास्ते बिहार से यूपी और फिर दिल्ली लाई गई थी. इस मामले में गाजीपुर के रहने वाले दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक मारुति एसएक्स4 कार भी बरामद हुई है, जिसकी सीट के नीचे खास चैंबर बना हुआ था. इसी चैंबर में ड्रग्स छिपा कर लाए गए थे.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने पकड़ी 40 करोड़ की हेरोइन
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के स्पेशल सेल ने सराय काले खां आईएसबीटी के टी-प्वॉइंट पर ये गाड़ी पकड़ी. दिल्ली पुलिस ने 24 मार्च को तड़के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर इस कार को पकड़ा. इसमें यूपी के गाजीपुर निवासी दो तस्कर दिनेश और नजीर उर्फ नजीम बैठे थे. इनके पास से दिनेश और नजीम के पास से 3-3 किलो हेरोइन और कार की डिक्की में बने स्पेशल चैंबर से 4 किलो हेरोइन बरामद हुई. ये कार्रवाई स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने एक खुफिया इनपुट मिलने के बाद की थी.
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: शबा ने बनाया शादी का दबाव तो रिजवान ने जहरीला इंजेक्शन लगा कर ली जान
म्यांमार से आई थी हेरोइन की इतनी बड़ी खेप
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि उनकी एक टीम इस ड्रग रैकेट के पीछे लंबे समय से थी. दिल्ली पुलिस के पास ये सूचना थी कि म्यांमार से चली हेरोइन मणिपुर, असम, बंगाल, यूपी के रास्ते दिल्ली आती थी. इसके बाद ये ड्रग देश के दूसरे हिस्सों में पहुंचाई जाती थी. करीब 4 महीनों से दिल्ली पुलिस इस गिरोह के पीछे पड़ी थी. जिसके बाद उसे सूचना मिली थी कि हेरोइन की ताजी खेप झारखंड से चली थी और 24 फरवरी की सुबह 4.30-5.30 बजे के बीच सराय काले खां पहुंचने वाली है. यहां पर घेरा डालकर दिल्ली पुलिस की टीम ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है.
HIGHLIGHTS