मुहम्मद शमी की पत्नी ने फेसबुक पर शेयर की पति की पर्सनल चैट, लगाया एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर्स का आरोप

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन आरोपों को सिरे से खारिज किया है जिसमें उन पर शादी के बाद अवैध संबंधों में लिप्त बताया गया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
मुहम्मद शमी की पत्नी ने फेसबुक पर शेयर की पति की पर्सनल चैट, लगाया एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर्स का आरोप

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (फाइल)

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन आरोपों को सिरे से खारिज किया है जिसमें उन पर शादी के बाद अवैध संबंधों में लिप्त बताया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह उनका करियर बिगाड़ने के लिए एक साजिश है।

Advertisment

दिन की शुरुआत में शमी की पत्नी ने कथित तौर पर दावा किया था कि उनके पति के किसी के साथ अवैध संबंध हैं।

शमी की पत्नी ने अपने पति की सच्चाई सबके सामने लाने के लिए फेसबुक पेज पर शमी के मोबाइल के पर्सनल चैट के कई स्क्रीन शॉट्स शेयर कर दिए।

और पढ़ें: भगवा जीत के बाद BJP 'समर्थकों' ने लेनिन की मूर्ति पर चलाया बुलडोजर

शमी ने आखिरकार विवाद बढ़ते देख अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की सफाई दी है। उन्होंने कहा कि यह सभी अफवाहें हैं जो उनके खिलाफ फैलाई जा रही हैं।

हसिन जहां की शमी से 2014 में शादी हुई थी, उन्होंने आरोप लगाया कि शमी के एक से ज्यादा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स चल रहे हैं।

गौरतलब है कि शमी की पत्नी के अनवैरिफाइड फेसबुक अकाउंट पर 'शमी एंजॉयमेंट' टाइटल के साथ कई लड़कियों से उनकी पर्सनल चैट पोस्ट की गई थी। हालांकि फिलहाल उनका अकाउंट डिएक्टिवेट किया गया है।

और पढ़ें: त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति ढहाए जाने के बाद तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति से तोड़ी, दो गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

Cricketer mohammed shami Indian cricketer affair Mohammed Shami wife rubbishes Extra Marital Affair
      
Advertisment