देर से सो कर उठने पर पत्नी ने मारा ताना, पति ने कर दी उसकी हत्या

राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 45 वर्षीय व्यक्ति को अपनी पत्नी का कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी.

राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 45 वर्षीय व्यक्ति को अपनी पत्नी का कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
देर से सो कर उठने पर पत्नी ने मारा ताना, पति ने कर दी उसकी हत्या

देर से सो कर उठने पर पत्नी ने मारा ताना, पति ने कर दी उसकी हत्या( Photo Credit : फाइल फोटो)

राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 45 वर्षीय व्यक्ति को अपनी पत्नी का कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि आरोपी की पत्नी ने उसके देर से सो कर उठने को लेकर अपनी बहन के सामने ताना मारा था. जिसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या (Murder) कर दी. आरोपी का नाम फजरुद्दीन है और वह गाजियाबाद का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisment

दक्षिणी दिल्ली पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर के मुताबिक, मंगलवार को समीना अपनी बहन के साथ बैठी थी, तभी उसने देर से सो कर उठने के लिए अपने पति को ताना मारा. इस पर आरोपी ने समीना को धमकी दी और बाद में गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि समीना नाम की महिला को एम्स के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. 

यह भी पढे़ंः एकतरफा प्यार में पागल मामा ने भांजी को रेस्ट्रोरेंट में बुलाकर मार डाला

उधर, दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने उसी के दोस्त को गिरफ्तार किया है. वारदात में इस्तेमाल आरी की ब्लेड और मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि सुल्तानपुरी के पी-3 ब्लॉक में रहने वाले पुष्पेंद्र पास ही में दर्जी का काम करता था.

2 फरवरी को उसने अपने परिजनों से दोस्त सलीम के घर जाने की बात कही थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटा था. अगले दिन पिता को पुष्पेंद्र के नंबर से फोन आया, जिस पर उसके पिता से 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. जिसके बाद पिता की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पुष्पेंद्र का शव उसके दोस्त सलीम के घर में था. पुलिस ने सलीम को हिरासत में लेकर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Source : News Nation Bureau

Murder delhi-police delhi
Advertisment