हैदराबाद: पत्नी को MBBS में नहीं मिला एडमिशन तो गुस्साए पति ने लगा दी आग, मौत

तेलंगाना की राजधानी में एक पति ने अपनी पत्नी को केवल इसलिए जिंदा जला दिया क्योंकि वह डॉक्टर बनने के लिए इंट्रेस टेस्ट में फेल हो गई थी। इस मामले में पति और उसके सास-ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
हैदराबाद: पत्नी को MBBS में नहीं मिला एडमिशन तो गुस्साए पति ने लगा दी आग, मौत

महिला को उसके पति ने लगाई आग (प्रतीकात्मक)

तेलंगाना की राजधानी में एक पति ने अपनी पत्नी को केवल इसलिए जिंदा जला दिया क्योंकि वह डॉक्टर बनने के लिए इंट्रेस टेस्ट में फेल हो गई थी। इस मामले में पति और उसके सास-ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हैदराबाद के एलबी नगर की रॉक टाउन कॉलोनी में रविवार को हरिका कुमार नाम की महिला की आग से जलकर मौत हो गई थी।

महिला के पति रुशि कुमार ने हरिका की मां को बुलाया और कहा कि महिला ने खुद को आग लगा ली थी और इसके बाद उसकी मौत हो गई।

पुलिस एसीपी वेनुगोपाल राव ने बताया कि हरिका के पति के अनुसार हरिका ने खुदकुशी की थी। जबकि हमने जब घटना स्थल पर जांच की तो यह प्रथम दृष्टया यह मामला मर्डर का लग रहा है। पुलिस ने कहा कि उन्हें शक है कि महिला को उसके पति ने ही मारा है।

और पढ़ें: देवरिया स्कूल में छात्रा की संदिग्ध मौत, प्रिंसिपल फरार

हरिका के मां ने पुलिस को बताया कि वह मेडिकल एग्जाम क्रेक करने की तैयारी कर रही थी। लेकिन वह इस साल पास नहीं हो सकी और उसे एडमिशन नहीं मिला। महिला का एडमिशन इस बार डेंटल कॉलेज में हो गया था।

लेकिन इस बात से उसका पति नाराज था। उसने महिला को तलाक देने की धमकी दी थी। इन दोनों की शादी करीब 2 साल पहले हुई थी। एमबीबीएस में सीट नहीं मिलने की बात पर पति उसे लगातार ही प्रताड़ित कर रहा था।

पुलिस ने मामले में जांच कर रही है, प्राथमिक तौर पर पुलिस इस केस को सोची समझी हत्या के दृष्टिकोण से जांच में जुटी है।

और पढ़ें: पिंटो की अग्रिम जमानत की सुनवाई से पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस ने किया इनकार

Source : News Nation Bureau

burnt death husband mbbs hyderabad admission
      
Advertisment