logo-image

हैदराबाद: छात्रों के बीच सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में स्कूल का MD गिरफ्तार

छात्रों के बीच कथित तौर पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में एक स्कूल के मालिक को रविवार को हैदराबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया।

Updated on: 25 Feb 2018, 05:12 PM

नई दिल्ली:

छात्रों के बीच कथित तौर पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में एक स्कूल के मालिक को रविवार को हैदराबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया।

पीस इंटरनेशनल स्कूल, कोच्चि के प्रबंध निदेशक एम.एम. अकबर पर कथित तौर से छात्रों के बीच सांप्रदायिक घृणा फैलाने वाली पुस्तकों को बांटने का आरोप है।

गौरतलब है कि एम.एम. अकबर ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) पाठ्यक्रम से अलग कुछ ऐसी पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल करने का आरोप है जिनके कारण छात्रों के बीच सांप्रदायिक नफरत फैल सकती है।

जिला कलेक्टर और शिक्षा विभाग की रिपोर्ट मिलने के बाद केरल सरकार ने स्कूल को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें: यूपी : गांव के ही युवक ने 5 साल की मूक-बधिर बच्ची से किया रेप, खून से लथ-पथ खेत में पड़ी मिली मासूम