/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/06/81-haydrabaad.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
हैदराबाद के एक सरकारी स्कूल में दसवीं की छात्रा ने टीचर द्वारा कथित रूप से बार-बार मानसिक प्रताड़ित करने के कारण स्कूल बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसके बाद छात्रा को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
छात्रा का नाम रेणुका है और वह पालमकूला कस्तूरबा रेजिडेन्शियल सरकारी स्कूल में पढ़ती है।
छात्रा ने कहा, 'मेरी मैथ्स की टीचर हमेशा मुझे किसी न किसी बहाने डांटा करती थी। वो कभी भी मुझे दूसरों के सामने नीचे दिखने का मौका नहीं छोड़ती। मेरी इतना कोशिश करने के बावजूद वो हमेशा मुझे दूसरी टीचर्स के सामने बुलाके मुझे नीचे दिखाती थी। मैं रोज के इस मानसिक शोषण में थक गई थी, इसी वजह से मैंने आत्महत्या की कोशिश की।'
Hyderabad student attempted suicide by jumping off school building:Case filed under IPC,Juvenile Justice Act&SC/ST Act against Maths teacher
— ANI (@ANI) November 6, 2017
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: भिंड में दबंगो की गुंडागर्दी, वोट नहीं देने पर दलित टीचर को बुरी तरह पीटा
इस बीच, बाल अधिकार कार्यकर्ता अच्युत राव ने कहा, 'हमें जैसे ही इस बात की जानकारी मिली हम स्कूल पहुंचे और हमने छात्रा की काउंसलिंग कर उसे समझाया। हमें इस बात की भी जानकारी मिली है कि मैथ्स टीचर के अलावा बाकि टीचर्स भी उसे प्रताड़ित करती थी। उसे सजा के तौर पर कई बार स्कूल का टॉयलेट साफ़ करवाया गया। हमने इस बात की शिकायत शमसाबाद पुलिस थाने में दर्ज करा दी है।'
पुलिस ने टीचर के खिलाफ बाल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us