/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/02/18-rap6.jpg)
सिनेमाहॉल के अंदर रेप
हैदराबाद के सिकंदराबाद में सिनेमाहॉल के अंदर रेप का मामला सामने आया है। 19 वर्षीय पीड़िता की 23 साल के कडाकटला भिक्षापति से सोशल मीडिया पर मुलाकात हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, लड़की वरासीगुडा इलाके की रहने वाली है। दो महीने फेसबुक पर मिले दोनों दोस्त हैदराबाद स्थित प्रशांत थिएटर में सोमवार को 'पद्मावत' देखने गए थे।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने सिनेमाहाल में कम लोगों के होने का फायदा उठाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। यह घटना जनवरी 29 की है।
A 19 year old girl allegedly raped inside a cinema hall in Hyderabad on January 29. Police have arrested the accused and initiated action against the cinema hall owner
— ANI (@ANI) February 2, 2018
और पढ़ें: राजस्थान: बेरहम शिक्षक ने अपनी बीमार मां को पीटकर मार डाला, जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता के प्राइवेट पार्ट जख्मी थे और उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी कंस्ट्रक्शन वर्कर है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और इसके साथ थिएटर के मालिक के खिलाफ लापरवाही का ममला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
और पढ़ें: बोफोर्स: हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची CBI, गरमा सकती है राजनीति
Source : News Nation Bureau