दिल्ली के आईआईटी कॉम्प्लेक्स से एक बड़ी घटना सामने आ रही है. एक कमरे के अंदर पति-पत्नी फंदे से लटके मिले हैं. बताया जा रहा है कि इसी साल फरवरी में दोनों की शादी हुई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः सपा सांसद आजम खान के समर्थन में आईं पत्नी ताजीन फातिमा, बोलीं- ये मेरे शौहर के खिलाफ साजिश है
पुलिस को शुक्रवार रात लगभग 9:50 पर किसी ने फोन कर बताया कि आईआईटी कॉम्प्लेक्स स्थित एक फ्लैट में महिला अंदर कमरे में और पुरुष बाहर के कमरे में फंदे में लटे हुए हैं. इस पर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा. पुलिस जांच में पता चला कि पति का नाम गुलशन और पत्नी का नाम सुनीता था. गुलशन आईआईटी में लैब तकनीशियन था. इसी साल फरवरी में इनकी शादी हुई थी.
यह भी पढ़ेंः मिराज 2000 विमान: जिसने करगिल युद्ध का पासा पलट दिया, जानें ये कैसे हुआ संभव
सुनीता कमरे के अंदर और गुलशन बाहर फांसी के फंदे से लटकी हुई थीं. गुरुवार तक गुलशन की मां भी थी. सुनीता की मां का कहना है कि गुलशन और उसकी मां सुनीता को मारते-पीटते थे. गुलशन और सुनीता दोनों ने दूसरी शादी की थी. बताया जा रहा है कि सुनीता प्रेग्नेंट थी. हालांकि, अभी तक दोनों के मरने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.