Delhi: मकान तोड़ने पहुंचे अधिकारी तो पति ने दे दी जान, पत्नी की भी तबीयत बिगड़ी

दिल्ली के बवाना इलाके में पति ने जहर खाकर खाकर जान दी तो घबराहट में पत्नी की तबीयत भी खराब हो गई.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Delhi: मकान तोड़ने पहुंचे अधिकारी तो पति ने दे दी जान, पत्नी की भी तबीयत बिगड़ी

प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली के बवाना इलाके में पति ने जहर खाकर खाकर जान दी तो घबराहट में पत्नी की तबीयत भी खराब हो गई. स्थानीय लोगों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक, इलाके में सरकारी महकमे द्वारा प्लॉट पर बने मकान तोड़ने को लेकर परिवार दुखी था.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा, 11 छात्रों की मौत, 6 जख्मी

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार सुबह सवा 10 बजे के आसपास बवाना थाना इलाके में विध्वंस अभियान होना था. इसे लेकर एक परिवार को नोटिस भी दिया गया था और आज की डेट भी दी गई थी. सुबह नार्थ के डीएम, नरेला के एसडीएम और पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ एक्वायर जमीन पर बने मकानों को तोड़ने के लिए पहुंचे. इस दौरान सूर्य नारायण नाम के एक व्यक्ति ने अपने ऊपर तेल छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया.

यह भी पढ़ेंः Delhi: एक ही कमरे में 2 पत्नियों की हत्या, जानें पति ने कैसे दिया वारदात को अंजाम 

इसके बाद उसने अपनी पत्नी को बताया कि उसने जहर खा लिया है. इस पर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस दौरान उसकी पत्नी की भी तबीयत बिगड़ गई और उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Delhi case wife also worsened Murder in South East Delhi A man torched himself Husband consumed poison Murder in Jaitpur area delhi-police husband Jamshed alam Police recover dead body Two wives killed demolition drive
      
Advertisment