Delhi: एक ही कमरे में 2 पत्नियों की हत्या, जानें पति ने कैसे दिया वारदात को अंजाम

साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर इलाके में गुरुवार को एक घर में बंद कमरे से दो महिलाओं की लाश मिलने पर सनसनी फैल गई.

साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर इलाके में गुरुवार को एक घर में बंद कमरे से दो महिलाओं की लाश मिलने पर सनसनी फैल गई.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Delhi: एक ही कमरे में 2 पत्नियों की हत्या, जानें पति ने कैसे दिया वारदात को अंजाम

प्रतीकात्मक तस्वीर

साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर इलाके में गुरुवार को एक घर में बंद कमरे से दो महिलाओं की लाश मिलने पर सनसनी फैल गई. सुबह कमरे से जब बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने अंदर झांका तो वह शवों को देखकर सन्न रह गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव में हार की वजह से राहुल गांधी के दुख जताने के बाद कमलनाथ ने कह दी ये बड़ी बात

पुलिस ने अनुसार, 42 साल का जमशेद आलम करीब 1 महीने पहले जैतपुर की सौरभ विहार कॉलोनी में एक कमरे में किराए पर रहने आया थ. उसके साथ एक ही कमरे में एक 40 साल और 31 साल की दो महिलाएं रहती थीं. एक महिला से 10 साल का बेटा भी था. आज सुबह 11:10 पर पुलिस को जानकारी दी गई कि एक कमरे से बहुत तेज बदबू आ रही है और वहां दो लाशें पड़ी हैं.

यह भी पढ़ेंः स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोहम्मद बाजी का 102 वर्ष की आयु में निधन, सीएम पटनायक ने जताया शोक

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का ताला तोड़ा और दोनों महिलाओं की डेड बॉडी रिकवर करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. उनके हाथ-पांव भी बंधे हुए थे. उनका पति जमशेद आलम अपने 10 साल के बेटे को लेकर फरार है. जमशेद बुधवार दोपहर तक उसी एरिया में देखा गया था. आशंका है कि उसने परसों रात अपनी दोनों पत्नियों का कत्ल किया था.

यह भी पढ़ेंः PNB Scam: ब्रिटिश अदालत ने नीरव मोदी की हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ाई, जानें क्या है मामला

जिस बिल्डिंग के एक कमरे में यह वारदात हुई, उसमें करीब 10 परिवार अलग-अलग कमरों में किराए पर रहते हैं. उस बिल्डिंग का मालिक किसी दूसरे इलाके में रहता है. एक किराएदार महिला ने न्यूज नेशन को ऑन कैमरा बताया कि जिन दो महिलाओं का कत्ल हुआ है वह 1 महीने पहले ही अपने पति के साथ वहां रहने आई थीं. पति और उसकी दो पत्नियों के बीच में अक्सर झगड़े होते थे.

यह भी पढ़ेंः अमरनाथ यात्रा की तैयारी और राज्य की सुरक्षा को लेकर अमित शाह ने दिए ये दिशा-निर्देश

यह लोग पड़ोसियों से ज्यादा बात नहीं करते थे. अक्सर कमरे में ही बंद रहते थे. बेटा दोनों महिलाओं को अपने पिता की बीवी बताता था. पुलिस को आशंका है कि झगड़ों से तंग आकर जमशेद ने अपनी दोनों बीवियों की हत्या कर दी और बेटे को लेकर फरार हो गया.

delhi-police Delhi case Murder in South East Delhi Two wives killed Police recover dead body husband Jamshed alam Murder in Jaitpur area
      
Advertisment