/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/30/tree1-59.jpg)
पत्नी को पेड़ से बांधकर मारे डंडे,( Photo Credit : social media )
बांसवाड़ा जिले के खमेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक वाक्य सामने आया है. पत्नी को अपने दोस्त के साथ देखकर पति बोखला गया और उसने अपनी ही पत्नी को पेड़ से बांधकर जमकर डंडे बरसाए. पति का वहशीपन इतना बढ़ गया कि वह डंडे से वार करता रहा. करीब 7 घंटे तक पेड़ से बांधे रखा. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. पुलिस का कहना है कि जैसे ही शुक्रवार रात को सूचना मिली तुरंत कार्रवाई की गई. वीडियो रात 2 बजे का है. सुबह आरोपी पति सहित पांच लोगों को पुलिस ने डिटेन किया है.
महिला को सात घंटे तक पत्नी को बांधे रखा. इसका वीडियो भी सामने आया है. यह करीब 9 सेकंड का वीडियो है. पति डंडे से पिटाई करते दिखाई दिया. करीब छह माह पहले महिला की शादी हुई है. SP राजेश कुमार मीणा के अनुसार, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने रात करीब 2 बजे पति-पत्नी की पहचान की. पीहर में पिता के घर मौजूद महिला से पुलिस ने रात को ही FIR ली. इसके बाद शनिवार सुबह आरोपी पति समेत पांच लोगों को डिटेन कर लिया गया है.
See the culmination of atrocities with a woman in Banswara, #Rajasthan, #priyankagandhi ji
that's it,#SaveOurMissingGirlspic.twitter.com/MvtIdEvAvu— Saurabh Tiwari (शांडिल्य) (@subhamt356) July 30, 2022
इस घटनाक्रम का आरंभ शक के साथ हुआ. महिला अपने पुराने मित्र के साथ मौसी सास के घर पहुंची थी. मौसी सास ने प्रेम-प्रसंग अंदेशा समझकर दोनों को घर में ही बंधक बना लिया. इसके बाद महिला के पति को पूरी जानकारी दे दी. पति और ससुर समेत पांच लोग एक जीप में सवार होकर ससुराल आए. वारदात में मामा ससुर के दो लड़कों के साथ तीन लोग शामिल थे. पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी है. मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इसको लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है. इसके तीन वीडियो वायरल हो रहे हैं.
Source : Ajay Sharma