शर्मनाक: दिल्ली के पालम में महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, भीड़ बनाती रही वीडियो

दिल्ली के पालम गांव से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। एक मकान मालकिन के बेटे और बहु ने 45 साल की महिला की कथित रूप से निर्वस्त्र कर पिटाई कर दी।

दिल्ली के पालम गांव से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। एक मकान मालकिन के बेटे और बहु ने 45 साल की महिला की कथित रूप से निर्वस्त्र कर पिटाई कर दी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
शर्मनाक: दिल्ली के पालम में महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, भीड़ बनाती रही वीडियो

मकान मालकिन ने महिला को निर्वस्त्र कर पीटा

दिल्ली के पालम गांव से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। एक मकान मालकिन के बेटे और बहु ने 45 साल की महिला की कथित रूप से निर्वस्त्र कर पिटाई कर दी।

Advertisment

पीड़ित महिला मदद के लिए लोगों से गुहार लगाती रही, लेकिन वहां मौजूद लोग मदद के लिए आगे आने के बजाए मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता मां-बेटे के झगड़े में बीच बचाव करने को कोशिश कर रही थी।

सोशल मीडिया पर एक पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला के कपड़े फटे हुए हैं और उसके शरीर पर चोटों के निशान दिखाई दे रहे है।

पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता के मुताबिक, मकान मालकिन का बेटा और उसकी बहू उसे पीट रहे थे।

45 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत में बताया कि मकान माल्किन का बेटा और बहु उन्हें पीट रहे थे। जब उन्होंने बुजुर्ग महिला को बचाने की कोशिश की तब उनके परिजनों ने उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। 

पीड़िता ने बताया कि जब वह अपने बचाव के लिए भागने लगी तो उन्होंने उनका पीछा कर उनके कपड़े फाड़ दिए

इसी बीच महिला ने मालकिन को बचाने की कोशिश की तो उसकी भी बुरी तरह पिटाई कर दी।

पीड़ित महिला एक एजेंसी एजेंसी में अकउंटेंट और बुजुर्ग महिला के मकान में किराये पर रहती हैं

और पढ़ें: मंदसौर रेप केस: शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आरोपी को फांसी की सजा मिले, बच्ची की हालत गंभीर

Source : News Nation Bureau

woman brutually thrashed delhi Crime
Advertisment