होटल मैनेजर ने मांगा बिल तो ग्राहकों ने कर दिया ऐसा काम सुुनकर हैरान रह जाएंगे आप

आकाश के घायल होकर गिरने के बाद हमलावर युवकों ने मालिक की तरफ फायर किए. वह बाल-बाल बचे. मौके पर करीब चार-पांच राउंड फायरिंग हुई.

आकाश के घायल होकर गिरने के बाद हमलावर युवकों ने मालिक की तरफ फायर किए. वह बाल-बाल बचे. मौके पर करीब चार-पांच राउंड फायरिंग हुई.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
होटल मैनेजर ने मांगा बिल तो ग्राहकों ने कर दिया ऐसा काम सुुनकर हैरान रह जाएंगे आप

सांकेतिक चित्र

करोल बाग के एक रेस्टोरेंट में बीती रात बिल मांगने को लेकर हुई कहासुनी में दो युवकों ने मैनेजर और मालिक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. मैनेजर के पेट में दो गोलियां लगीं. मालिक बाल-बाल बचा. मैनेजर को बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक मोहित (33) की शिकायत पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. घटना रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुई.

Advertisment

घायल होटल मैनेजर का नाम आकाश है. उम्र लगभग 23 साल है. करोल बाग के रैगरपुरा का रहने वाला है. रेस्टोरेंट पर करीब एक साल से काम कर रहा था. रेस्टोरेंट के मालिक मोहित ने पुलिस को बताया है कि हमलावर युवक पहले भी उनके रेस्टोरेंट पर कई बार आए थे. अक्सर बिल न देने और रुपये कम देने की कोशिश करते थे, जिससे कहासुनी होती थी. कल रात भी ऐसा ही हुआ. कहासुनी के चलते पहले पिस्टल लहरा दी. पहले कस्टमर्स की तरफ तानकर सभी को डराया. उसके बाद मैनेजर की तरफ पिस्टल करके फायरिंग कर दी. मैनेजर के पेट व निचले हिस्से में दो गोलियां लगीं. उस दौरान हमलावर चिल्ला रहे थे कि, तू बहुत अकड़ में रहता है. हमसे बिल मांगता है.

बताया जा रहा है कि आकाश के घायल होकर गिरने के बाद हमलावर युवकों ने मालिक की तरफ फायर किए. वह बाल-बाल बचे. मौके पर करीब चार-पांच राउंड फायरिंग हुई. बता दें कि दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से अलग-अलग इलाकों में ताबड़तोड़ फायरिंग करके हत्या या हत्या की कोशिश का सिलसिला जारी है.

Source : Avnish Chaudhari

Crime news attempt to murder Police Filed Case Delhi Karol Bagh Fire on Hotel Manager Shooting in Hotel
      
Advertisment