नोएडा के थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के खैरपुर गांव में झूठी शान की खातिर एक व्यक्ति की हत्या किए जाने का मामला संज्ञान में आया है. मृतक दलित था जिसके आरोपी की बेटी से प्रेम संबंध थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस उपाधीक्षक (ग्रेटर नोएडा) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि थाना इकोटेक- 3 क्षेत्र के खैरपुर गांव के पास 17 मार्च को एक अज्ञात युवक का शव मिला था. पोस्टमार्टम के बाद यह बात संज्ञान में आई कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई थी.
उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त बृजभान के रूप में हुई. मृतक के भाई भूपेंद्र निवासी खुर्जा देहात की शिकायत पर प्रदीप तथा राधे नामक लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. सिंह ने बताया कि मृतक दलित था और आरोपी दूसरी जाति से हैं.
उन्होंने बताया कि मृतक बृजभान के आरोपी प्रदीप की बेटी से प्रेम संबंध थे. आरोपियों ने दोनों को एक-दूसरे से मिलने से मना किया था, लेकिन दोनों एक-दूसरे से शादी करने पर अड़े थे.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: नोएडा में अपहरण के बाद 12वीं की छात्रा से गैंगरेप
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि जब युवती ने अपने घर वालों की बात नहीं मानी तो उन्होंने बृजभान की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गांव खैरपुर के पास फेंक दिया.
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
Source : PTI