/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/14/Rajnath-singh-85.jpg)
गृह मंत्री राजनाथ सिंह
राजधानी दिल्ली के तिलकनगर का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक बुरी तरह से एक लड़की को पीटता नजर आ रहा है. आरोपी की पहचना रोहित तोमर के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
#UPDATE: Accused Rohit Tomar who was seen beating a woman in a viral video in Delhi's Tilak Nagar has been arrested https://t.co/WYlg30Kpz4
— ANI (@ANI) September 14, 2018
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के आयुक्त अमूल्य पटनायक को निर्देश दिया था कि उस वीडियो पर आवश्यक कार्रवाई करें जिसमें एक व्यक्ति एक महिला की बुरी तरह पिटाई करता हुआ दिख रहा है. वीडिेयो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गृह मंत्री ने निर्देश दिए.
और पढ़ें: दिल्ली में 3 साल की बच्ची से हैवानियत, परिजन ने कहा पुलिस मामले की कर रही है अनदेखी
सिंह ने ट्वीट किया, ‘मैंने उस वीडियो का संज्ञान लिया है जिसमें एक युवक एक महिला की बुरी तरह पिटाई करता हुआ दिख रहा है. मैंने फोन पर दिल्ली पुलिस के आयुक्त से बात की और इस बारे में उन्हें आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.’
मीडिया की खबरों के मुताबिक पश्चिम दिल्ली की पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है.
पुलिस ने कहा कि वीडियो दो सितम्बर को उत्तर नगर में फिल्माया गया.
वे आरोपी की तलाश कर रहे हैं और माना जाता है कि वह दिल्ली पुलिस के उपनिरीक्षक का बेटा है.
Source : News Nation Bureau