प्रतीकात्मक चित्र
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आर्मी ट्रेनिंग कमांड में तैनात कर्नल को लेप्टिनेंट कर्नल के बेटी से कथित रेप करने के मामले में 25 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
खबरों के मुताबिक सोमवार को 21 साल की पीड़िता से कर्नल और उसके एक मित्र ने आधिकारिक आवास पर गैंगरेप किया था। बताया जा रहा है कि आरोपी कर्नल ने लड़की को मॉडलिंग का झांसा देकर अपने घर बुलाया और उससे रेप किया।
Himachal Pradesh: Serving colonel who allegedly raped daughter of junior colleague posted at Army Training Command-Shimla has been sent on police remand till November 25
— ANI (@ANI) November 23, 2017
इस मामले में पीड़ित युवती ने सोमवार को शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि रेप करने के बाद कर्नल ने उसे यह धमकी दी कि अगर वह इस बारे में किसी तो बताएगी तो उसके पिता का पूरा करियर बर्बाद हो जाएगा।
शुरूआती जांच के बाद आरोपी कर्नल को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका साथी अभी भी फरार है।
HIGHLIGHTS
- रेप के आरोपी कर्नल को 25 नवंबर पुलिस रिमांड पर भेजा
- इस मामले में पीड़ित युवती ने सोमवार को शिकायत दर्ज कराई थी