पुलिस ने शिमला के आर्मी ट्रेनिंग कमांड (एआरटीआरएसी) में पदस्थापित एक लेफ्टिनेंट कर्नल की बेटी के साथ कथित तौर पर बलात्कार के आरोप में 56 साल के आर्मी कर्नल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 21 साल की महिला ने सोमवार को शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बुधवार को कर्नल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच और पीड़िता के बयान के बाद आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक सौम्या समबासिवान ने भी एफआईआर दर्ज होने और कर्नल की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने कर्नल की पहचान जाहिर करने से इंकार कर दिया।
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को डर, ISI करवा सकता है बेटे की हत्या
Source : News Nation Bureau