logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

दिल्ली में 70 करोड़ की हेरोइन जब्त, 4 अफगानी हुए गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए 4 से 5 अफगानियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 17 किलो फाइन क्वालिटी की हेरोइन बारमद की है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 70 करोड़ से अधिक बताई जा रही है.

Updated on: 05 Jul 2021, 07:31 AM

highlights

  • 17 किलो से अधिक हेरोइन जब्त
  • सैनिकल फार्म में चल रही थी अवैध फैक्टरी

नई दिल्ली:

पंजाब पुलिस ने दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में चल रहे ड्रग्स बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. जिसमें पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए 4 से 5 अफगानियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 17 किलो फाइन क्वालिटी की हेरोइन बारमद की है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 70 करोड़ से अधिक बताई जा रही है. सैनिक फार्म दिल्ली के पाश इलाकों में से एक है लेकिन इसी पॉश इलाके की कोठी नम्बर 227 में बीते कुछ दिनों से ड्रग्स बनने का कारोबार चल रहा थां जिसका पंजाब पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से इस गिरोह के 4 से 5 अफगानियों को दबोचा है.

सैनिक फॉर्म में चल रही थी फैक्टरी
पुलिस को हेराइन के अलावा मौके से मिश्रित रसायन, एसिड और लैब उपकरण भी बरामद किए. ये फैक्ट्री सैनिक फॉर्म में बने एक फॉर्म हाउस पर चल रही थी, जिसे इन आरोपियों ने किराए पर ले रखा था. काफी देर तक ऑपरेशन चलेन के बाद पंजाब आरोपियों को लेकर वहां से रवाना हो गई. पंजाब के डीजीपी ने भी एक ट्वीट कर बताया कि दक्षिणी दिल्ली से उनकी टीम ने 17 किलो हेरोइन बरामद कर 4 अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.