दिल्ली में 70 करोड़ की हेरोइन जब्त, 4 अफगानी हुए गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए 4 से 5 अफगानियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 17 किलो फाइन क्वालिटी की हेरोइन बारमद की है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 70 करोड़ से अधिक बताई जा रही है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
delhi

हेरोइन के साथ अफगानिस्तान के चार आरोपी गिरफ्तार( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पंजाब पुलिस ने दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में चल रहे ड्रग्स बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. जिसमें पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए 4 से 5 अफगानियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 17 किलो फाइन क्वालिटी की हेरोइन बारमद की है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 70 करोड़ से अधिक बताई जा रही है. सैनिक फार्म दिल्ली के पाश इलाकों में से एक है लेकिन इसी पॉश इलाके की कोठी नम्बर 227 में बीते कुछ दिनों से ड्रग्स बनने का कारोबार चल रहा थां जिसका पंजाब पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से इस गिरोह के 4 से 5 अफगानियों को दबोचा है.

Advertisment

सैनिक फॉर्म में चल रही थी फैक्टरी
पुलिस को हेराइन के अलावा मौके से मिश्रित रसायन, एसिड और लैब उपकरण भी बरामद किए. ये फैक्ट्री सैनिक फॉर्म में बने एक फॉर्म हाउस पर चल रही थी, जिसे इन आरोपियों ने किराए पर ले रखा था. काफी देर तक ऑपरेशन चलेन के बाद पंजाब आरोपियों को लेकर वहां से रवाना हो गई. पंजाब के डीजीपी ने भी एक ट्वीट कर बताया कि दक्षिणी दिल्ली से उनकी टीम ने 17 किलो हेरोइन बरामद कर 4 अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.

HIGHLIGHTS

  • 17 किलो से अधिक हेरोइन जब्त
  • सैनिकल फार्म में चल रही थी अवैध फैक्टरी
heroin delhi afghanistan
      
Advertisment