हरियाणा: हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने पुलिस से मांगी मदद, कहा- मेरी जान को खतरा

पुलिस के मुताबिक गुरुवार को करनाल थाने में विश्वास गुप्ता ने शिकायत दर्ज़ करवाते हुए कहा है कि उसकी जान को ख़तरा है।

पुलिस के मुताबिक गुरुवार को करनाल थाने में विश्वास गुप्ता ने शिकायत दर्ज़ करवाते हुए कहा है कि उसकी जान को ख़तरा है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
हरियाणा: हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने पुलिस से मांगी मदद, कहा- मेरी जान को खतरा

एएनआई

हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने हरियाणा पुलिस से अपने सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को करनाल थाने में विश्वास गुप्ता ने शिकायत दर्ज़ करवाते हुए कहा है कि उसकी जान को ख़तरा है।

Advertisment

इससे पहले 22 सितंबर को विश्वास ने मीडिया के सामने हनीप्रीत और बालात्कार मामले में 20 साल की सज़ा काट रहे गुरमीत सिंह के रिश्तों को लेकर बयान दिया था। विश्वास गुप्ता ने बताया था कि हनीप्रीत और गुरमीत के बीच बाप-बेटी के संबंध नहीं हो सकते।

विश्वास गुप्ता ने कहा, 'हनीप्रीत किसी भी तरीके से गुरमीत सिंह की बेटी नहीं हो सकती। क्योंकि बेटी बनाने के लिए किसी तरह की लीगल प्रक्रिया को फॉलो नहीं किया गया। ये महज़ दिखावा है।'

विश्वास गुप्ता ने बताया, 'गुरमीत सिंह अपनी गुफा में बिगबॉस की तरह गेम खेलता था। हमलोग को भी 28 दिनों तक 6 जोड़ों के साथ वहां गुफा के अंदर रखा गया था। गुरमीत इस खेल में बिग बॉस की तरह निर्देश और सज़ा देता था।'

इसके साथ ही विश्वास ने गुरमीत सिंह के बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि गुरमीत हमेशा अपने साथ एक बक्से में हथियार रखता था। उसके गार्ड्स गुरमीत के कहीं भी जाने से पहले उसकी गाड़ी में भी हथियार रख देते थे।

प्रेस वार्ता के दौरान भी विश्वास गुप्ता ने अपनी जान को गुरमीत से ख़तरा बताया था। गुप्ता ने कहा, 'गुरमीत भले ही जेल में है फिर भी वो बहुत ताक़तवार है। मुझे तो ये भी नहीं पता कि मैं इस कॉफ्रेंस के बाद बाहर जाउंगा तो ज़िंदा भी रहुंगा की नहीं।'

गुरमीत सिंह की मुंहबोली बेटी नहीं है हनीप्रीत, पूर्व पति ने किया खुलासा, गुफा में खेलते थे बिग बॉस

Source : News Nation Bureau

Haryana Vishvas Gupta former husband of HoneyPreet approaches Police claims life threat
      
Advertisment