हरियाणा: ब्लू व्हेल चैलेंज पूरा करने नहर में कूदा यूवक, पिता को बताई फोन पर खुदकुशी की बात

हरियाणा के सिरसा जिले में एक 25 वर्षीय युवक ने तीन पहले नहर में कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतक के घरवालों ने खुलासा किया है कि ब्लू व्हेल गेम का टास्क पूरा करने के लिए उसने खुदकुशी की है।

हरियाणा के सिरसा जिले में एक 25 वर्षीय युवक ने तीन पहले नहर में कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतक के घरवालों ने खुलासा किया है कि ब्लू व्हेल गेम का टास्क पूरा करने के लिए उसने खुदकुशी की है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
हरियाणा: ब्लू व्हेल चैलेंज पूरा करने नहर में कूदा यूवक, पिता को बताई फोन पर खुदकुशी की बात

ब्लू व्हेल गेम (फाइल)

हरियाणा के सिरसा जिले में एक 25 वर्षीय युवक ने तीन पहले नहर में कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतक के घरवालों ने खुलासा किया है कि ब्लू व्हेल गेम का टास्क पूरा करने के लिए उसने खुदकुशी की है।

Advertisment

मृत युवक योगेश उर्फ जिम्मी सिंगला जिले के डबवाली का रहने वाला है। जिम्मी की तीन दिन पहले ही नहर में डूबने से मौत हो गई थी। तब परिजनों ने इसे महज एक हादसा मान लिया गया था। लेकिन बाद में उसके रिश्तेदारों ने खुलासा किया कि उसकी मौत की वजह ब्लू व्हेल गेम है।

जानकारी के अनुसार युवक तीन टास्क पार कर चुका था और चौथे टास्क में उसने मौत चुनी।

युवक चंडीगढ़ में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह बीते गुरुवार को ही गांव मौजगढञ स्थित भाखड़ा नहर पहुंचा था। यहां से उसने अपने पिता को कॉल करके यह भी बताया था कि वह मौजगढ़ में डूबने जा रहा है। लोगों ने उसे बचाने की कोशिश भी की लेकिन उसने तब तक छलांग लगा दी।

और पढ़ें: मनसे पर उलटा पड़ा दांव, फेरीवालों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, संजय निरुपम के खिलाफ एफआईआर दर्ज

और पढ़ें: महाराष्ट्र में मनसे की गुंडागर्दी, राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने गैर मराठियों को दौड़ाकर पीटा

Source : News Nation Bureau

Haryana suicide Sirsa Blue whale blue whale challenge
      
Advertisment