/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/10/25-child-rape.jpg)
हरियाणा में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म (फाइल फोटो)
हरियाणा के हिसार में नाबालिग बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या का झकझोड़ देने वाला मामला सामने आया है। इस घटना में बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स से लकड़ी का टुकड़ा मिला है।
गौरतलब है कि पांच साल की बच्ची के साथ रेप के बाद प्राइवेट पार्ट्स में एक लकड़ी डाल कर उसकी हत्या कर दी गई। यह घटना हिसार के उखलाना गांव में हुई है।
इस घृणित दुष्कर्म के बाद परिवार में शोक का माहौल है और गांव में लोग स्तब्ध हैं।
इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस बात की जानकारी हिसार के पुलिस उप-अधीक्षक (डीएसपी) जितेंद्र कुमार ने दी है।
उन्होंने बताया है, 'इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की गहन जांच के लिए एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया गया है। किसी व्यक्ति को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।'
FIR has been registered, SIT has been formed for thorough investigation in the case, no persons have been arrested yet: Jitender Kumar, DSP, Hisar #Haryanapic.twitter.com/1R1dZpo8zj
— ANI (@ANI) December 10, 2017
यह भी पढ़ें: पद्मावती विवाद: बॉम्बे HC ने जाहिर की नाराजगी, कहा- किस देश में कलाकारों को ऐसे दी जाती है धमकियां?
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau