हरियाणा के गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 2 में एक एएसआई की उसके ही घर में गोली मार कर हत्या कर दी गई। यह घटना यू ब्लॉक की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्या का शक फिलहाल बेटे पर है। पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार फरीदाबाद की पाली चौकी में एएसआई नरेश यादव इंचार्ज पद पर पदस्थ थे। घटना मंगलवार सुबह की है जब वे घर पर सो रहे थे। उन्हें इसी दौरान गोली मारी गई है।
मर्डर के दौरान उनके सिर में गोली लगी है। इससे इतना गंभीर घाव की हुआ कि उनकी वहीं पर मौत हो गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला अवैध संबंधों से जुड़ा लग रहा है। पुलिस ने फिलहाल बेटे पर इस मामले में शक जाहिर किया है। मर्डर में एक देसी कट्टा इस्तेमाल किया गया है।
पुलिस ने एएसआई के बेटे की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि उस पर पहले भी केस दर्ज हो चुके हैं।
और पढ़ें: पिंटो की अग्रिम जमानत की सुनवाई से पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस ने किया इनकार
और पढ़ें: देवरिया स्कूल में छात्रा की संदिग्ध मौत, प्रिंसिपल फरार
Source : News Nation Bureau