हरियाणा के जींद रोड स्थित एक गांव में पांच साल की बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजन का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद बच्ची को मारने की कोशिश की गयी।
महिला थाना की प्रभारी नन्ही देवी ने पीटीआई को बताया कि यह कथित घटना शनिवार दोपहर की है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि परिजन की शिकायत पर नन्हा नाम के युवक व अन्य के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस अपराध में कितने लोग शामिल थे।
यह भी पढ़ें: UP: सिविल सर्विस की तैयारी कर रही युवती को घर में मारी 5 गोलियां, लाश के पास मिली पिता की पिस्टल
Source : News Nation Bureau