logo-image

हरियाणा: डेरा सच्चा सौदा के सिरसा हेडक्वार्टर से भारी मात्रा में हथियार बरामद

सोमवार को पुलिस की छापेमारी के दौरान डेरा सच्चा सौदा के सिरसा हेडक्वॉर्टर से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।

Updated on: 04 Sep 2017, 02:50 PM

नई दिल्ली:

डेरा सच्चा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के बलात्कार केस में दोषी पाए जाने और जेल जाने के बाद उनके आश्रम को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सोमवार को पुलिस की छापेमारी के दौरान डेरा सच्चा सौदा के सिरसा हेडक्वॉर्टर से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिरसा में छापेमारी के दौरान पुलिस को हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें: राम रहीम पर फैसले के बाद सिरसा में डेरा आश्रम में रहने वाली लड़की गायब

गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को हरियाणा के तिवाला के रहने वाले एक परिवार ने डेरा परिसर से अपनी बेटी के गायब हो जाने का दावा किया है। परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी डेरा सच्चा सौदा परिसर में रहकर पढ़ाई कर रही थी लेकिन राम रहीम के जेल जाने के बाद से वो लापता हो गई है।

यह भी पढ़ें: गुरमीत सिंह के फिल्म का लाइसेंस हुआ कैंसिल, साध्वी बलात्कार मामले में सजा के बाद हुई कार्रवाई