बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की हत्या का मकसद दंगा कराना थाः NIA

गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने भी कहा था कि स्थानीय पुलिस की जांच में पाया गया है कि हत्या के पीछे एक सांप्रदायिक एजेंडा था.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Harsha

हिजाब विवाद के चलते बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या हुई थी. ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा हत्याकांड की जांच का जिम्मा संभालने वाली राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि यह अपराध हिजाब विवाद की पृष्ठभूमि में सांप्रदायिक हिंसा को अंजाम देने के लिए किया गया था. एनआईए के अधिकारी ने पाया कि हर्ष की हत्या एक साजिश और सांप्रदायिक हिंसा पैदा करने की योजना के साथ की गई थी. एनआईए के सूत्रों ने यह भी कहा कि एजेंसी ने अपनी प्राथमिकी में इस पहलू का उल्लेख किया है. हिजाब विवाद के बीच शिवमोगा में 20 फरवरी को हर्षा की हत्या कर दी गई थी. सांप्रदायिक हिंसा की किसी भी घटना को नियंत्रित करने के लिए शिवमोगा जिले में सात दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया था. हत्या के बाद बड़े पैमाने पर हिंसा भी हुई थी.

Advertisment

सूत्रों ने आगे कहा कि हत्या को डर पैदा करने और समाज में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के लिए भी अंजाम दिया गया था. गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने भी कहा था कि स्थानीय पुलिस की जांच में पाया गया है कि हत्या के पीछे एक सांप्रदायिक एजेंडा था. राष्ट्रीय महासचिव और भाजपा विधायक सी.टी. रवि ने पहले कहा था कि शुरूआत में ही यह स्पष्ट हो गया था कि हर्ष की हत्या व्यक्तिगत कारणों से नहीं हुई थी.

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह दुश्मनी से बाहर किसी का व्यक्तिगत निर्णय है. इसके पीछे एक सुव्यवस्थित रैकेट की संभावना है. वित्त प्रदान करने वाले, किसने साजिश रची, किसने उकसाया, किसने अदालतों में उनका समर्थन किया, इसके पहलुओं पर गौर करना होगा. जांच होनी चाहिए. मामले को एनआईए को सौंपने का उद्देश्य हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्याओं को रोकना है. जांच शुरू होने दें और हम पता लगाएंगे कि अपराधी हमारे राज्य में हैं या किसी अन्य राज्य में.

HIGHLIGHTS

  • हिजाब विवाद के चलते कर दी गई थी हर्षा की हत्या
  • एनआईए ने आशंका जताई है कि दंगा फैलाना था लक्ष्य
Karnataka NIA Bajrang Dal हिजाब विवाद बजरंग दल कर्नाटक एनआईए hijab-controversy बजरंग दल कार्यकर्ता हत्या communal violence
      
Advertisment