Harsh Firing: लाख कोशिशों के बाद भी बिहार में हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बीती रात एक बारात में हो रही दनादन फायरिंग में एक मासूम बच्ची की जान चली गई. जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. क्या अपनी शान-शोकत के लिए किसी की जान लेना ठीक है. पुलिस अभी भी अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
मातम में तब्दील हुई खुशियां
घटना बंजरिया थाना के गोबरी गनव में घटित हुई है. जहां बारात चढ़त के दौरान कुछ युवा लाइसेंसी व अवैध हथियारों से जमकर फायरिंग कर रहे थे. अचानक एक गोली मासूम के जा लगी. जिसके चलते मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि गोबरी गांव निवासी परमानंद साह के पुत्र और पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र साह के भाई चंदन कुमार की बारात निकाली थी, जिसमें हर्ष फायरिंग किया जा रहा था. गोली लगने से मासूम की मौत होने की खबर सुनकर आरोपी मौके से भाग खड़े हुए.
यह भी पढ़ें : NPS: अब पैसे टेंशन से मिलेगी मुक्ति, प्रतिमाह 50,000 रुपए की मदद करेगी सरकार
आरोपी गिरफ्तार
गोली से मौत की खबर थोड़ी देर में ही आग की तरह फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही जितेंद्र साह को गिरफ्तार किया है. मासूम की के परिजनों ने बताया कि उनकी बिटिया घर के बाहर खड़ी होकर बारात देख रही थी. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पूरे गांव में हर्ष फायरिंग चर्चा का विषय बनी है.
HIGHLIGHTS
- पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, बिहार में नहीं थम रही हर्ष फायरिंग की घटनाएं
- मासूम बच्ची हर्ष फायरिंग के दौरान अपने घर से निकलकर जा रही थी किसी के घर