/newsnation/media/post_attachments/images/crimeindorerape-77-5-72.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तराखंड के हरिद्वार से एक शर्मनाक घटना सामने आ रही है. यहां 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई हैं. एक सुरक्षा गार्ड ने 6 साल की मासूम बच्ची की हत्या करने के बाद उस लाश से अपनी हवस की प्यास भी बुझाई. हालांकि, उसने अपने जुर्म को कबूल कर लिया है.
यह भी पढ़ें -KSEEB karnataka Board SSLC 10th Results 2019: कर्नाटक बोर्ड 10th का रिजल्ट आज, यहां करें चेक
उत्तराखंड पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसने हरिद्वार में 6 साल की एक बच्ची की हत्या के सभी अहम सबूत जुटा लिए हैं. एक सुरक्षा गार्ड ने पहले बच्ची की हत्या की, उसके बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. यह घटना श्यामपुर इलाके की है, जहां शुक्रवार को अपने घर के पास दूसरे बच्चों के साथ खेल रही बच्ची अचानक गुम हो गई थी.
Haridwar: Security guard held y'ay for killing a 6-yr-old girl & having sex with corpse. SSP Janmejay Khanduri says, "Children playing with the girl told us that she was last seen with the accused. He has confessed to the crime. Evidence also confirm his involvement."#Uttarakhandpic.twitter.com/agPHSmmy8y
— ANI (@ANI) April 30, 2019
हालांकि, हरिद्वार पुलिस ने सोमवार को इस मामले में एक सुरक्षा कर्मी को पकड़ लिया है. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि मृतक बच्ची के साथ खेल रही एक बच्ची ने हमें बताया कि वह आखिरी बार आरोपी के साथ देखी गई थी. आरोपी ने अपने गुनाह को कुबूल कर लिया है. इतना ही नहीं, साक्ष्य भी उसकी संलिप्तता को पुष्ट करती है.
Source : News Nation Bureau