देश के बीजेपी शासित राज्यों- राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के इलाकों में महिलाओं की चोटी काटे जाने के बाद अब मध्यप्रदेश का चंबल इलाका भी इस तरह की अजीब घटनाओं को लेकर चर्चा में है।
मध्यप्रदेश में चार महिलाओं की चोटी तो कटी ही, एक युवक के बाल भी कट गए और इन सबको अहसास ही नहीं हुआ। प्रदेश के शिवपुरी जिले में दो महिलाओं की चोटी और एक युवक के बाल कट गए और तीनों ही उससे अनजान बने रहे।
उन्हें पता तब चला, जब उन्होंने अपने सिर पर हाथ फेरा। गुरुवार को बैराड़ थाना क्षेत्र की गायत्री कॉलोनी में रहने वाली रिंकी तोमर टीवी देख रही थी, तभी उसकी चोटी कट गई।
महिला ने बताया कि वह दोपहर में अपने पति हमीद तोमर के साथ टीवी देख रही थी, इसी दौरान पति किसी से फोन पर बात करने लगे। उसी दौरान उसे लगा कि कोई उसकी साड़ी खींच रहा है, मुड़कर देखा तो चोटी कटी पड़ी थी।
और पढ़ेंः CBI ने जीएसटी काउंसिल अधीक्षक मोनिश मल्होत्रा को घूस लेने के आरोप में किया गिरफ्तार
एक अन्य मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज क्षेत्र का है। यहां किसी और ने नहीं, बल्कि लड़की ने ओझा के कहने पर खुद अपनी चोटी काट ली। पुलिस ने ओझा (तांत्रिक) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मछली गांव निवासी एक परिवार की 17 वर्षीया बेटी बीमार थी। वह बार-बार बेहोश हो जाती थी। परिजनों ने कई जगह ओझाओं को दिखाया, लेकिन कोई आराम नहीं मिला।
एक जुलाई को परिवार के लोग पीड़ित लड़की को लेकर गांव मगरहिया रोड निवासी ओझा चंद्रभान दास के यहां गए। ओझा चंद्रभान ने लड़की को ठीक होने के लिए किसी की बलि देने की सलाह दी। साथ ही तत्काल लाभ के लिए लड़की को अपनी चोटी खुद काटने को कहा। लड़की ने अपनी चोटी काट ली।
पुलिस ने बताया कि इस घटना की सूचना गांव के चौकीदार ने थाना कैंपियरगंज को दी। पुलिस ने ओझा चंद्रभान दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और गुरुवार को गांव मगरैया से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।
और पढ़ेंः एकतरफा प्यार में आशिक बना कातिल, घर में घुसकर लड़की के किए दो टुकड़े
Source : News Nation Bureau