राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक कैश वैन से एक करोड़ रुपये की लूट हुई है. यहां पर चार से पांच हथियारबंद बदमाशों ने कैश वैन के ड्राइवर और कर्मचारी की आंखों में पहले मिर्ची पाउडर डाला और इसके बाद पिस्तौल की नोक पर पूरी वारदात को अंजाम दिया. इस खतरनाक वारदात के बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल है. लोगों को डर सता रहा है कि जब एक सुरक्षित वैन को लूटने में बदमाश कामयाब हो गए तो आम जनता को इन बदमाशों से कितना खतरा होगा. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ियों के नंबर खंगालने में लगी है, ताकि कैश वैन से एक करोड़ रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ा जा सके.
गुरुग्राम में बढ़ रही इस तरह की वारदात
बीते एक सप्ताह के आंकड़ों के अनुसार गुरुग्राम में अपराध की दर तेजी से बढ़ी है. बीते दिनों हरियाणा के गुरुगाम में बाइक सवार झपटमारों ने पुलिस कांस्टेबल को गोली मार दी थी. यह घटना सुशांत लोक इलाके में गैलेरिया मार्केट के नजदीक हुई थी. पुलिस ने झपटमारों को पकड़ने के लिए नाका लगाया हुआ था.
HIGHLIGHTS
- मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है
- पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ियों के नंबर खंगालने में लगी है