गुरुग्राम: दिन-दिहाड़े लूटे एक करोड़ रुपये, आंखों में मिर्च डालकर पिस्टल से डराकर कैश छीना 

राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक कैश वैन से एक करोड़ रुपये की लूट को अंजाम दिया गया. चार से पांच हथियारबंद बदमाश पिस्टल के दम पर कैश लेकर भागे. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मंच गया है.

राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक कैश वैन से एक करोड़ रुपये की लूट को अंजाम दिया गया. चार से पांच हथियारबंद बदमाश पिस्टल के दम पर कैश लेकर भागे. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मंच गया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
crime scene

crime scene( Photo Credit : file photo)

राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक कैश वैन से एक करोड़ रुपये की लूट हुई है. यहां पर चार से पांच हथियारबंद बदमाशों ने कैश वैन के ड्राइवर और कर्मचारी की आंखों में पहले मिर्ची पाउडर डाला और इसके बाद पिस्तौल की नोक पर पूरी वारदात को अंजाम दिया. इस खतरनाक वारदात के बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल है. लोगों को डर सता रहा है कि जब एक सुरक्षित वैन को लूटने में बदमाश कामयाब हो गए तो आम जनता को इन बदमाशों से कितना खतरा होगा. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

Advertisment

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ियों के नंबर खंगालने में लगी है, ताकि कैश वैन से एक करोड़ रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ा जा सके. 

गुरुग्राम में बढ़ रही इस तरह की वारदात 

बीते एक सप्ताह के आंकड़ों के अनुसार गुरुग्राम में अपराध की दर तेजी से बढ़ी है. बीते दिनों हरियाणा के गुरुगाम में बाइक सवार झपटमारों ने पुलिस कांस्टेबल को गोली मार दी थी. यह घटना सुशांत लोक इलाके में गैलेरिया मार्केट के नजदीक हुई थी. पुलिस ने झपटमारों को पकड़ने के लिए नाका लगाया हुआ था.

 

HIGHLIGHTS

  • मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है
  • पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ियों के नंबर खंगालने में लगी है
Gurugram गुरुग्राम में कैश वैन में लूटपाट गुरुग्राम की ताजा खबरें Robbery in cash van in Gurugram latest news of Gurugram
      
Advertisment