पद्मश्री सम्मानित भारतीय महिला कबड्डी टीम की कोच सुनील डबास पर जानलेवा हमला

भारतीय महिला कबड्डी टीम की कोच और द्रोणाचार्य अवॉर्डी सुनील डबास को स्कोडा सवारों ने कृषि विज्ञान केंद्र के पास कुचलने की कोशिश की।

भारतीय महिला कबड्डी टीम की कोच और द्रोणाचार्य अवॉर्डी सुनील डबास को स्कोडा सवारों ने कृषि विज्ञान केंद्र के पास कुचलने की कोशिश की।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
पद्मश्री सम्मानित भारतीय महिला कबड्डी टीम की कोच सुनील डबास पर जानलेवा हमला

भारतीय महिला कबड्डी टीम की कोच सुनील डबास

भारतीय महिला कबड्डी टीम की कोच और द्रोणाचार्य अवॉर्डी सुनील डबास को स्कोडा सवारों ने कृषि विज्ञान केंद्र के पास कुचलने की कोशिश की। आपको बता दें कि डबास ने न्यायिक परिसर का निर्माण करने के लिए कॉलोनी का गेट उखाड़ने पर आपत्ति जताई थी।

Advertisment

वारदात के बाद बेहोशी की हालत में कोच को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सुनील डबास ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित कृषि विज्ञान केंद्र की सरकारी आवासीय कॉलोनी में रहती हैं। इन दिनों यहां पर न्यायिक परिसर बनाने के लिए बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा है। खुदाई के बाद मिट्टी को बेरीवाला बाग की ओर डाला जा रहा है।

इसी के चलते बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे जेसीबी मशीन से उनकी कॉलोनी के गेट को तोड़ा जाने लगा। इसका उन्होंने विरोध किया।

यह भी पढ़ें : अरुणाचल प्रदेश में वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 जवान सहित 7 की मौत

सुनील का कहना है कि काम रुकने के बाद मजदूरों ने ठेकेदार को फोन किया। इसके बाद एक स्कोडा कार में वहां पर कुछ लोग आए। उनसे महिला कोच की बहस हो गई। आरोप है कि हमलावरों ने सौ की स्पीड से उनकी ओर गाड़ी दौड़ाई लेकिन वो किसी तरह खुद को बचा पाईं।

सुनील का कहना है कि अगर वो एथलीट न होतीं तो खुद को बचा न पातीं। जब उनकी ओर गाड़ी आ रही थी तो डिवाइडर क्रॉस कर वो एक पेड़ के पीछे छिप गईं जिससे उनकी जान बची।

डबास का कहना है कि इस दौरान उन्होंने 20 मिनट तक लोगों को फोन कर मदद की गुहार की लेकिन कोई भी उन्हें बचाने नहीं आया। वो एक बाइक पर सवार हो अस्पताल पहुंची। फिलहाल मेदांता अस्पताल में उनका इलाज हो रहा है।

और पढ़ें: बी एस धनोआ ने कहा-चीनी सैनिक चुंबी घाटी में अब भी तैनात

Source : News Nation Bureau

Gurugram sunil dabas attack on kabaddi Coach
      
Advertisment