Gurugram: युवती के साथ पहले किया रेप, फिर रचाई शादी और इसके बाद जो किया...

Gurugram Rape News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम से एक अजीबोगरीब मामला सामना आया है. यहां एक महिला ( 28 ) के साथ रेप की शिकायत दर्ज की गई है. चौंकाने वाली बात यह है कि महिला का रेप किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पति ने ही किया है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Gurugram Rape News

Gurugram Rape News( Photo Credit : फाइल पिक)

Gurugram Rape News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम से एक अजीबोगरीब मामला सामना आया है. यहां एक महिला ( 28 ) के साथ रेप की शिकायत दर्ज की गई है. चौंकाने वाली बात यह है कि महिला का रेप किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पति ने ही किया है. शिकायत खुद पीड़िता ने दर्ज कराई है. महिला का कहना आरोपी ने पहले तो उसको अपनी हवश का शिकार बनाया और फिर रेप के केस से बचने के लिए उसके साथ शादी रचा ली. लेकिन शादी के बाद उसने तीन बार तलाक कहकर उसके तलाक दे दिया.

Advertisment

आरोपी ने 2020 में महिला के साथ जबरन संबंध बनाए थे

महिला का आरोप है कि पुन्हाना के रहने वाले समीर अहमद ने 2020 में उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे. मेरे परिवारवालों को जब इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने समीर से बात की और उसके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराने की बात कही. इस पर समीर अहमद डर गया और उसके साथ शादी करने के तैयार हो गया. 20 मई 2020 को उसने मेरे साथ इस्लामिक रीति-रिवाज के साथ दोनों परिवारों की मौजूदगी में निकाह किया. लेकिन निकाह के बाद समीर उसको कभी अपने घर नहीं ले गया. पीड़िता का आरोप है कि 24 जनवरी 2021 को जब उसके परिजन समीर से इस सिलसिले में बात करने उसके घर गए तो उसने भरी पंचायत के सामने तीन तलाक बोल दिया. 

Weather News: दिल्ली समेत इन राज्यों में दम निकालेगी गर्मी, अगले दो दिन तक ऐसा रहेगा मौसम 

भरी पंचायत के सामने आरोपी ने महिला को दिया तलाक

महिला ने बताया कि समीर ने उसको चिट्ठी लिखकर भी तलाक दिया. पीड़िता का कहना है कि समीर को मनाने का हर संभव तरीका नाकाम होने के बाद उसने पुलिस की शरण ली है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच कर रही है.

gurugram news rape news in gurugram wife rape husband rape Gurugram Rape News gurugram hindi news Gurugram Crime News Gurugram Rape Gurugram rape case husband rape wife
      
Advertisment