हनीप्रीत के वकील का दावा, दिल्ली में ही है बाबा की बेटी, कोर्ट कहे तो 1 घंटे में कर सकता हूं पेश

जेल में बंद रेप के दोषी गुरमीत राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत दिल्ली में ही है। जी हां यह खुलासा हनीप्रीत के वकील ने किया है। उसने दावा किया है कि हनीप्रती को वह महज एक घंटे के अंदर ही दिल्ली हाई कोर्ट में पेश कर सकते हैं।

जेल में बंद रेप के दोषी गुरमीत राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत दिल्ली में ही है। जी हां यह खुलासा हनीप्रीत के वकील ने किया है। उसने दावा किया है कि हनीप्रती को वह महज एक घंटे के अंदर ही दिल्ली हाई कोर्ट में पेश कर सकते हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
हनीप्रीत के वकील का दावा, दिल्ली में ही है बाबा की बेटी, कोर्ट कहे तो 1 घंटे में कर सकता हूं पेश

हनीप्रीत (फाइल)

जेल में बंद रेप के दोषी गुरमीत राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत दिल्ली में ही है। जी हां यह खुलासा हनीप्रीत के वकील ने किया है। उसने दावा किया है कि हनीप्रती को वह महज एक घंटे के अंदर ही दिल्ली हाई कोर्ट में पेश कर सकते हैं।

Advertisment

जानकारी के अनुसार सोमवार को हनीप्रीत ने दिल्ली हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई है। याचिका दायर करने वाले वकील प्रदीप आर्य ने बताया कि हनीप्रीत दिल्ली में ही मौजूद है।

आर्य ने कहा कि हनीप्रीत आज दिल्ली में ही मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि हनीप्रीत उनके दफ्तर भी पहुंची थी और अग्रिम जमानत के कागज पर हस्ताक्षर भी किए थे। अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में तुरंत सुनवाई के लिए अपील की जाएगी।

और पढ़ें: राम रहीम ने अपनी सजा के खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में की अपील

आर्य ने कहा कि हनीप्रीत उनके और गुरमीत राम रहीम को लेकर आज कल जो मीडिया में खबरें चल रही हैं उससे वह बहुत दुखी है। उसने कहा कि उसके और गुरमीत के बीच पिता-बेटी का रिश्ता ही था।

बता दें कि हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। उसे भारत की कई राज्यों को पुलिस तो ढूंढ ही रही थी साथ ही उसकी नेपाल में भी तलाश की जा रही थी।

हनीप्रीत के इस कदम से उससे जुड़ी सभी तरह की अफवाहें भी गलत साबित हो गई जिसमें कहा जा रहा था कि वह नेपाल भाग गई है, या उसके साथ कुछ गलत हो गया है।

और पढ़ें: हनीप्रीत ने दिल्ली हाई कोर्ट में लगाई अग्रिम जमानत याचिका

Source : News Nation Bureau

anticipatory bail High Court delhi Honeypreet Gurmeet Ram Rahim
Advertisment