गुड़गांव में महिला के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपियों के पुलिस ने स्केच जारी किए हैं। पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है। जांच के दौरान पुलिस ने कई ऑटो वालों से पूछताछ की है और कई की धर पकड़ भी की है।
इस केस को जल्द सुलझाने के लिए पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन भी किया है। पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों के स्केच बनवाकर जारी किए हैं और जनता से किसी तरह की सूचना मिलने पर बताने की अपील की है।
बता दें कि गुड़गांव के पास मानेसर में एक महिला के साथ हैवानियत की गई थी। एक ऑटो ड्राइवर और उसके साथियों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसकी 9 महीने की बच्ची की मुंह दबाकर हत्या कर दी थी।
और पढ़ें: नशा करने से रोकने पर युवक को चाकुओं से गोदकर हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार, चाकू बरामद
वारदात के बाद पीड़िता गंभीर हालत में अपनी बच्ची का शव लेकर पहले गुड़गांव से मेट्रो के सहारे दिल्ली आई फिर दिल्ली से वापस गुड़गांव पहुंची थी। मामले में आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।
महिला ने पुलिस को बताया कि 29 मई को उसके पति का पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था, इस दौरान वह डर की वजह से रात 12 बजे अपनी मां के घर जाने के लिए लिए निकली थी। इस दौरान महिला जिस शेयरिंग ऑटो में बैठी थी उसमें ड्राइवर और उसके दो साथियों ने महिला से गैंग रेप किया था।
और पढ़ें: यूपी के सीतापुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, पूरी वारदात CCTV में कैद
इतना ही नहीं महिला की 9 महीने की बच्ची की भी हत्या कर दी थी। करीब 5 घंटे तक महिला को बंधक बनाकर रखा। महिला ने इस बात की शिकायत पुलिस में 3 जून को दर्ज कराई। पुलिस अबतक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है और ना ही वह ऑटो ढूंढ पाई है जिसमें वारदात को अंजाम दिया गया था।
Source : News Nation Bureau