Video: गुजरात में दलित युवक को फैक्ट्री मालिक ने बांधकर पीटा, मौत, 5 लोग गिरफ्तार

गुजरात के वडगाम से विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने रविवार देर रात ट्वीट कर इस वीडियो को शेयर किया है और कहा कि इसकी हत्या कर दी गई।

गुजरात के वडगाम से विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने रविवार देर रात ट्वीट कर इस वीडियो को शेयर किया है और कहा कि इसकी हत्या कर दी गई।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
Video: गुजरात में दलित युवक को फैक्ट्री मालिक ने बांधकर पीटा, मौत, 5 लोग गिरफ्तार

दलित युवक की पिटाई से मौत (फोटो: वीडियो ग्रैब)

गुजरात में एक बार फिर दलितों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक दलित युवक को बांधकर बुरी तरह पीटा जा रहा है।

Advertisment

गुजरात के वडगाम से निर्दलीय विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने रविवार देर रात ट्वीट कर इस वीडियो को शेयर किया है।

वीडियो में दिख रहा दलित युवक, निर्मम पिटाई की वजह से दम तोड़ चुका है। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

18 सेकंड के इस वीडियो में युवक को दीवार से बांधकर कुछ लोग बुरी तरह पीट रहे हैं। एक युवक ने उसे बांधकर रस्सी को पकड़ा हुआ है वहीं दूसरा आदमी उसे लाठी से क्रूरतापूर्वक पीट रहा है।

जिग्नेश मेवाणी ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'राजकोट में दलित जाति से संबंध रखने वाले मुकेश वनिया को फैक्ट्री मालिकों ने बुरी तरह पीटा और मार दिया। उसकी पत्नी को भी बुरी तरह पीटा गया है। गुजरात दलितों के लिए सुरक्षित नहीं है।'

हालांकि पुलिस की तरफ से अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।

बता दें कि इसके पहले भी जुलाई 2016 में गुजरात के उना में चार दलितों को खुलेआम सड़क पर कथित गोरक्षकों ने पिटाई की थी। जिसके बाद पूरे देश में दलितों का आंदोलन उभर कर सामने आया था।

न्यूज़ स्टेट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

और पढ़ें: मध्य प्रदेश: सतना में गोहत्या के शक पर भीड़ ने युवकों को बेरहमी से पीटा, एक की मौत

Source : News Nation Bureau

gujarat rajkot Dalit Jignesh Mevani dalit man thrashed
Advertisment