/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/21/66-rajkotdalit.jpg)
दलित युवक की पिटाई से मौत (फोटो: वीडियो ग्रैब)
गुजरात में एक बार फिर दलितों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक दलित युवक को बांधकर बुरी तरह पीटा जा रहा है।
गुजरात के वडगाम से निर्दलीय विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने रविवार देर रात ट्वीट कर इस वीडियो को शेयर किया है।
वीडियो में दिख रहा दलित युवक, निर्मम पिटाई की वजह से दम तोड़ चुका है। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
18 सेकंड के इस वीडियो में युवक को दीवार से बांधकर कुछ लोग बुरी तरह पीट रहे हैं। एक युवक ने उसे बांधकर रस्सी को पकड़ा हुआ है वहीं दूसरा आदमी उसे लाठी से क्रूरतापूर्वक पीट रहा है।
जिग्नेश मेवाणी ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'राजकोट में दलित जाति से संबंध रखने वाले मुकेश वनिया को फैक्ट्री मालिकों ने बुरी तरह पीटा और मार दिया। उसकी पत्नी को भी बुरी तरह पीटा गया है। गुजरात दलितों के लिए सुरक्षित नहीं है।'
'Mr. Mukesh Vaniya belonging to a scheduled caste was miserably thrashed and murdered by factory owners in Rajkot and his wife was brutally beaten up'.#GujaratIsNotSafe4Dalitpic.twitter.com/ffJfn7rNSc
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) May 20, 2018
हालांकि पुलिस की तरफ से अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि इसके पहले भी जुलाई 2016 में गुजरात के उना में चार दलितों को खुलेआम सड़क पर कथित गोरक्षकों ने पिटाई की थी। जिसके बाद पूरे देश में दलितों का आंदोलन उभर कर सामने आया था।
न्यूज़ स्टेट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
और पढ़ें: मध्य प्रदेश: सतना में गोहत्या के शक पर भीड़ ने युवकों को बेरहमी से पीटा, एक की मौत
Source : News Nation Bureau