/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/06/40-crime.jpg)
बेटे ने अपनी मां को छत से धक्का की हत्या (फोटो-ani)
गुजरात के राजकोट से एक बेहद ही शर्मनाक और मां-बेटे के रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। एक बेटे ने अपनी मां को छत से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी है।
पिछले साल सितंबर में अपने घर पर अपनी 64 वर्षीय मां की कथित तौर पर छत से धकेलकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक सहायक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है।
मामेला का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद कलयुगी बेटे की काली करतूत सबके सामने आ गई। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे असिस्टेंट प्रोफेसर(36) बेटा अपनी 64 वर्षीय मां को सीढ़ियों से ऊपर ले जाता है और फिर धक्का देकर अपने घर लौट आता है।
बीते 27 सितंबर को गांधीग्राम के दर्शन ऐवन्यू में रहनेवाली जयश्रीबेन विनोदभाई नाथवानी की उनकी बिल्डिंग की छत से गिरने के बाद मौके पर ही मौत हो गई थी।
Sandeep Nathwani, an Asst Professor pushed his ailing mother from the terrace of his apartment building on 27 Dec in Rajkot. We have verified CCTV footage. We will arrest him once he is discharged from the hospital: DCP Zone 2, Rajkot #Gujaratpic.twitter.com/KI2WLM9iFz
— ANI (@ANI) 5 January 2018
पुलिस ने इस बारे में आत्महत्या का मामला दर्ज कर फाइल बंद कर दी थी, लेकिन बाद में पुलिस को एक अज्ञात चिट्ठी मिली थी जिसमें शक जाहिर किया गया था कि जयश्रीबेन की हत्या हुई है।
इसके बाद पुलिस ने बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो एक दूसरी कहानी सामने आई। फुटेज में दिखा कि मृत जयश्रीबेन बीमारी की वजह से चलने में असमर्थ हैं और उनका बेटा संदीप सीढ़ियां चढ़ने में उनकी मदद कर रहा है और सहारा दे रहा है।
पुलिस के अनुसार संदीप ने उन्हें बताया कि ब्रेन हैमरेज की वजह से उसकी मां दो महीने से बिस्तर पर थी। अपनी लाचार मां की देखभाल और इलाज से वह परेशान हो चुका था। संदीप राजकोट स्थित बीके मेडिकल फार्मेसी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर हैं, वहीं उसकी मां भी एक रिटायर्ड टीचर थी।
डीसीपी करनराज वाघेला ने बताया, 'सीसीटीवी फुटेज से हमें पता चला कि जब जयश्रीबेन छत से कूदीं तो उनका बेटा संदीप उनके साथ था और बेटे के साथ होने पर भी आत्महत्या कर पाना संभव नहीं था। इसके बाद ही संदीप की भूमिका शक के घेरे में आई।'
शुरुआत में नथवानी परिवार ने कहा कि जयश्री अपना संतुलन खोने के बाद छत से गिर गई क्योंकि उसको मस्तिष्क से संबंधित कुछ बीमारी थी।
पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर बेटा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नथवानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या के लिए सजा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
और पढ़ें: कड़ाके की ठंड से कांपा पूरा उत्तर भारत, कोहरे की वजह से 18 ट्रेनें रद्द, 49 लेट
Source : News Nation Bureau