/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/24/66-87-63-crimenews_5_5.jpg)
सांकेतिक चित्र
गुजरात के वडोदरा में अपने शिक्षक से डांट खाने के बाद एक छात्र ने अपने साथी छात्र की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि छात्र अपना होमवर्क पूरा नहीं किया था इस कारण उसे डांट पड़ी थी।
डांट के बाद आरोपी छात्र ने स्कूल बंद कराने की सोचा और अपने एक साथी छात्र की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र का शव स्कूल के वॉशरूम में मिला। इस मामले का खुलासा डीसीपी आरएस भगोरा ने किया।
डीसीपी के मुताबिक, 'आरोपी छात्र को होमवर्क न पूरा करके लाने की वजह से डांट पड़ी थी, जिस बात से क्षुब्ध होकर उसने यह तय किया कि कुछ ऐसा किया जाए कि स्कूल बंद हो जाए।'
They were given homework,accused was scolded as he didn't bring his. Then he decided to do something to close the school. So he did this.His parents say he's violent in nature: DCP RS Bhagora on Class 10 student held for stabbing a class 9 student in a school in Vadodara #Gujaratpic.twitter.com/4KXanj2Qum
— ANI (@ANI) June 24, 2018
हत्या को लेकर पुलिस को साथी छात्रों पर ही शक था। पुलिस की माने तो मृतक कक्षा नौ के छात्र के शरीर पर धारदार हथियार से कई बार वार किया था। मृतक छात्र का नामंकन कुछ दिन पहले ही स्कूल में करवाया गया था।
इससे पहले गुरुग्राम के रेयान पब्लिक स्कूल में इसी तरीके से 7 साल के एक बच्चे की हत्या कर दी गई थी।
सभी राज्योंं की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau