गुजरातः होमवर्क पूरा न करने पर छात्र को पड़ी डांट, कर दी साथी छात्र की हत्या

गुजरात के वडोदरा में अपने शिक्षक से डांट खाने के बाद एक छात्र ने अपने साथी छात्र की हत्या कर दी।

गुजरात के वडोदरा में अपने शिक्षक से डांट खाने के बाद एक छात्र ने अपने साथी छात्र की हत्या कर दी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
गुजरातः होमवर्क पूरा न करने पर छात्र को पड़ी डांट, कर दी साथी छात्र की हत्या

सांकेतिक चित्र

गुजरात के वडोदरा में अपने शिक्षक से डांट खाने के बाद एक छात्र ने अपने साथी छात्र की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि छात्र अपना होमवर्क पूरा नहीं किया था इस कारण उसे डांट पड़ी थी।

Advertisment

डांट के बाद आरोपी छात्र ने स्कूल बंद कराने की सोचा और अपने एक साथी छात्र की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र का शव स्कूल के वॉशरूम में मिला। इस मामले का खुलासा डीसीपी आरएस भगोरा ने किया।

डीसीपी के मुताबिक, 'आरोपी छात्र को होमवर्क न पूरा करके लाने की वजह से डांट पड़ी थी, जिस बात से क्षुब्ध होकर उसने यह तय किया कि कुछ ऐसा किया जाए कि स्कूल बंद हो जाए।'

हत्या को लेकर पुलिस को साथी छात्रों पर ही शक था। पुलिस की माने तो मृतक कक्षा नौ के छात्र के शरीर पर धारदार हथियार से कई बार वार किया था। मृतक छात्र का नामंकन कुछ दिन पहले ही स्कूल में करवाया गया था।

इससे पहले गुरुग्राम के रेयान पब्लिक स्कूल में इसी तरीके से 7 साल के एक बच्चे की हत्या कर दी गई थी।

सभी राज्योंं की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

gujarat vadodara Murder
Advertisment