logo-image

गुजरात: घर से बदबू आई तो तलाशी में मिले 4 सड़े-गले शव, परिवार का मुखिया गायब

अहमदाबाद के ओढव इलाके की दिव्यप्रभा सोसायटी में एक घर से दुर्गंध आ रही थी. स्थानीय नागरिकों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घर का ताला तोड़कर देखा तो मकान के अलग अलग कमरों में चार शव दिखाई दिए.

Updated on: 30 Mar 2022, 08:13 AM

highlights

  • अहमदाबाद में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या
  • घर से दुर्गंध आने की पड़ोसियों ने की थी शिकायत
  • अलग-अलग कमरों में मिले 4 शव

अहमदाबाद:

गुजरात के अहमदाबाद में एक ही परिवार के 4 लोगों के सड़े-गले शव उनके घर से बरामद हुए हैं. इस घर से बदबू आने की शिकायत पड़ोसियों ने की थी, जिसके बाद घर के दरवाजे तोड़े गए तो अलग-अलग कमरों से 4 शव बरामद हुए. सभी लोग एक ही परिवार के थे. आशंका जताई जा रही है कि परिवार का मुखिया, जोकि घर से गायब है, वो ही सभी का हत्यारा हो सकता है. फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी है.

दिव्यप्रभा सोसायटी में बर्बर हत्याकांड

जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद के ओढव इलाके की दिव्यप्रभा सोसायटी में एक घर से दुर्गंध आ रही थी. स्थानीय नागरिकों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घर का ताला तोड़कर देखा तो मकान के अलग अलग कमरों में चार शव दिखाई दिए. शुरुआती जांच में पता चला है कि 4 दिन पहले चारों लोगों की हत्या की गई थी. पुलिस ने आशंका जताई है कि घर में लड़ाई-झगड़ा होने के बाद मुखिया विनोद मराठी ही अपनी पत्नी सोनल मराठी, बेटी प्रगति, बेटे गणेश और सास सुभद्रा का कत्ल कर भाग गया है. दरअसल, विनोद मराठी मौके से फरार है इसलिए उसी पर पुलिस का संदेह पुख्ता हो रहा है. पुलिस की टीमों ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए सर्चिंग शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस ने पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

ये भी पढ़ें: Sewer की जहरीली गैस ने रोहिणी में लीली 4 जिंदगी, 3 MTNL कर्मी

संदिग्ध हत्यारे को पकड़ने की तलाश जारी

अहमदाबाद के जेसीपी गौतम परमार ने बताया कि मृतकों के शवों को पीएम के लिए भिजवाया जा रहा है. पुलिस इस मामले में घर से सबूत जुटा रही है. साथ ही संदिग्ध आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा कर देगी. हालांकि स्थानीय लोगों को शक है कि इस हत्याकांड को बाहरी लोगों ने अंजाम दिया हो और उन्होंने घर के मुखिया को भी गायब कर दिया हो. बहरहाल, पुलिस पूरे मामले की हर कोण से छानबीन कर रही है.