स्कूल की लड़कियों को ये झांसा देकर गंदा काम करता था टीचर

जयपुर में एक टीचर की काली करतूत सामने आई है. आरोपी टीचर पढ़ाने के बहाने कम उम्र की लड़कियों को घर पर बुलाता था. इसके बाद उन्हें स्कूल में अच्छे नंबरों का लालच देकर ​​​​​​उनके साथ रेप करता था.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
rape

स्कूल की लड़कियों को ये झांसा देकर गंदा काम करता था टीचर( Photo Credit : फाइल फोटो)

जयपुर में एक टीचर की काली करतूत सामने आई है. आरोपी टीचर पढ़ाने के बहाने कम उम्र की लड़कियों को घर पर बुलाता था. इसके बाद उन्हें स्कूल में अच्छे नंबरों का लालच देकर ​​​​​​उनके साथ रेप करता था. जब पति की इस करतूत का पत्नी को पता लगा तो पहले उनसे टोका. पत्नी ने बच्चियों का जिंदगी बर्बाद करने से मना किया, लेकिन इसके बावजूद टीचर नहीं माना, बल्कि वह पत्नी के साथ ही मारपीट करने लगा. अब टीचर की पत्नी ने मानसरोवर थाने में केस दर्ज कराया है.

Advertisment

मानसरोवर के स्वर्ण पथ पर रहने वाली महिला ने रिपोर्ट में बताया कि पति सरकारी स्कूल में टीचर है. पिछले कुछ समय से स्कूल की लड़कियां घर पर आने लगी थीं. पति कम उम्र की नाबालिग लड़कियों को घर पर ही ट्यूशन देने लगा था. इस दौरान आरोपी लड़कियों को स्कूल में अच्छे नंबरों का लालच देकर अपने जाल में फंसाता था. इसके बाद वो उनके साथ घर पर गलत काम करता था.

पत्नी ने रोका तो उसकी बात भी नहीं मानी

टीचर ने घर पर ही कई लड़कियों का शारीरिक शोषण करता था. एक दिन आरोपी की हरकत का पत्नी को पता लग गया. पत्नी ने पहले अपने पति को समझाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद वह नहीं माना. बल्कि पत्नी से मारपीट करने लगा. इस दौरान पत्नी ने कई बार समझाने की कोशिश की. फिर भी वह नहीं माना.

परेशान होकर दर्ज करवाया मामला

इसके बाद पति की करतूतों से परेशान महिला ने मानसरोवर थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया. SI वंदना का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. अभी बयान लेने के बाद ही पता लगेगा.

Source : News Nation Bureau

rape in rajasthan school girls rape case
      
Advertisment