यूपी के गोंडा में एक रेप पीड़िता ने न्याय नहीं मिलने से हताश होकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक़ आत्महत्या करने वाली युवती के साथ कुछ दिनों पहले रेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद से वह न्याय पाने के लिए दरबदर भटकती रही लेकिन जब उसनी सारी उम्मीदें ख़त्म हो गई तो उसने कथित रुप से आत्महत्या कर ली.
पीड़िता के पति ने इस बारे में विशेष जानकारी देते हुए कहा, 'पुलिस ने मामले की ठीक तरह से जांच नहीं की. उसे न्याय नहीं मिला.'
वहीं गोंडा के एसपी का कहना है कि 'आगे की जांच जारी है, 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.'