गोवा: 6 साल की बच्ची के साथ चार महीने में अलग-अलग जगह हुआ रेप, 3 चौकीदार गिरफ्तार

काणकोण पुलिस थाने के प्रभारी राजेंद्र प्रभुदेसाई ने बताया कि गांव के मजदूर की बेटी के साथ चार महीनों में तीन अलग-अलग मौकों पर रेप किया गया।

काणकोण पुलिस थाने के प्रभारी राजेंद्र प्रभुदेसाई ने बताया कि गांव के मजदूर की बेटी के साथ चार महीनों में तीन अलग-अलग मौकों पर रेप किया गया।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
गोवा: 6 साल की बच्ची के साथ चार महीने में अलग-अलग जगह हुआ रेप, 3 चौकीदार गिरफ्तार

गोवा में नाबालिग से गैंगरेप (सांकेतिक चित्र)

दक्षिणी गोवा जिले में पुलिस ने छह साल की बच्ची के साथ रेप करने के आरोपी तीन चौकीदारों को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

काणकोण पुलिस थाने के प्रभारी राजेंद्र प्रभुदेसाई ने बताया कि गांव के मजदूर की बेटी के साथ चार महीनों में तीन अलग-अलग मौकों पर रेप किया गया।

प्रभुदेसाई ने कहा, 'एक निर्माण स्थल की चौकीदारी में तैनात मध्यप्रदेश के मनोज कुमार (20) और असम के जयदीप री (24) और रवि री (25) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित बच्ची का पिता भी इसी निर्माणस्थल पर काम करता था।'

अधिकारी के मुताबिक आरोपियों ने बच्ची को मिठाई का लालच देकर उसके साथ रेप किया। आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें एक दंडाधिकारी ने रविवार को पुलिस हिरासत में दे दिया है।

प्रभारी राजेंद्र प्रभुदेसाई ने कहा कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं और बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

और पढ़ें: जम्मू : महिला ने सीआरपीएफ जवान पर लगाया रेप का आरोप

Source : IANS

girl Goa rape pocso act crime against children minor girl
      
Advertisment