साउथ दिल्ली के एक होटल में युवती का लहुलुहान हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवती की शिनाख्त सोनिया नामक युवती के रूप में हुई है. प्रथम दृष्ट्यता जांच में युवती की हत्या की बात सामने आ रही है. पुलिस का कहना है मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मृतका के परिजनों को सूचना दे गई है. घटना महिपालपुर इलाके में हुई है. पुलिस का मानना है कि हत्यारा घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. साथ ही केस को वर्कआउट कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली गिरफ्तार, ये कर दिया था कारनामा
हत्यारा फरार
जानकारी के मुताबिक 27 फरवरी को वीके साउथ थाने को महिपालपुर के रेजीडेंसी होटल में एक महिला के शव की सूचना मिली थी. सोनिया की हत्या होटल के कमरे में घुसकर की गई है. आरोप है कि उसके एक दोस्त ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया और कत्ल करने के बाद वहां से फरार हो गया. हत्या की सूचना पर डीसीपी साउथ वेस्ट मौके पर पहुंचे. मृतक की पहचान सोनिया (बदला हुआ नाम) के रूप में हुई.
जांच में सामने आया कि गाजियाबाद के रहने वाले शिवम चौहान ने पिछले 4 साल से होटल में कमरा बुक कर रखा था. वो मृतक युवती का दोस्त था. पुलिस को होटल में तलाशी के दौरान शराब की बोतलें भी मिली हैं. क्राइम टीम के विशेषज्ञों को मौके पर बुलाया गया है. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने कहा है कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है और टीमों को तैनात कर दिया गया है. हालाकि हत्या का आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है.
Source : News Nation Bureau