UP : लिव-इन पार्टनर की हत्या कर कुल्लू के जंगल में शव फेंकने वाला गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जाते समय अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के मामले में गाजियाबाद की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 7 महीने पहले लिव-इन पार्टनर की हत्या कर कुल्लू के जंगल में शव फेंकने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जाते समय अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के मामले में गाजियाबाद की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 7 महीने पहले लिव-इन पार्टनर की हत्या कर कुल्लू के जंगल में शव फेंकने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
Crime news

लिव-इन पार्टनर की हत्या कर कुल्लू के जंगल में शव फेंकने वाला गिरफ्तार( Photo Credit : File Photo)

Girlfriend Murder Case : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जाते समय अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के मामले में गाजियाबाद की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गाजियाबाद पुलिस ने सात महीने पहले लिव-इन पार्टनर की हत्या कर कुल्लू के जंगल में शव फेंकने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान रमण के रूप में हुई है. उसने 20 मई को गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी. पुलिस के अनुसार, अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के बाद आरोपी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी गायब है, जिसके बाद इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और जांच की गई.

Advertisment

अधिकारी ने कहा है कि जांच के दौरान पाया गया कि दोनों के बीच शादी को लेकर विवाद था. जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि रमण ने कुल्लू की ओर जाते समय महिला का गला घोंट दिया और उसके शव को पास के जंगल में फेंक दिया. मृतका का शव जंगल से बरामद किया गया है, आगे की जांच की जा रही है.

यह मामला महरौली हत्याकांड से मिलता-जुलता है, जिसमें आफताब पूनावाला ने मई में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या कर दी और फिर उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया और शरीर के अंगों को पास के जंगल में फेंक दिया था.

Source : IANS

ghaziabad crime news live in partner girlfriend murder nagpur murder in Kullu
Advertisment