माता-पिता से साथ छुट्टियां मनाने क्रूज पर गई लड़की से रेप, जानिए कोर्ट ने क्यों कर दिया आरोपी को बरी

इस पूरे मामले में आरोपी शख्स का नाम भी सामने नहीं आया है, और उसकी गिरफ्तारी भी तब हुई जब शिप स्पेन के वेलेनसिया पहुंच गया. शिप के कैप्टन ने लड़की की शिकायत पर उचित कार्रवाई की थी. कैप्टेन ने स्थानीय अधिकारियों को शिप पर हुई घटना की जानकारी दी थी.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
माता-पिता से साथ छुट्टियां मनाने क्रूज पर गई लड़की से रेप, जानिए कोर्ट ने क्यों कर दिया आरोपी को बरी

File Pic

अपने माता-पिता के साथ छुट्टियां मनाने गई ब्रिटेन की एक लड़की के साथ क्रूज शिप में रेप हो गया. इस मामले में जज ने संदिग्ध आरोपी को बिना सजा दिए ही छोड़ दिया. 17 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने पहले उसे धक्का दे दिया फिर उसके साथ रेप किया. पीड़ित लड़की मेडिटेरेनियन सागर में छुट्टियां मनाने गई थी. उसने इटली के ही एक लड़के पर गुरुवार की सुबह 5 बजे रेप का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले में आरोपी शख्स का नाम भी सामने नहीं आया है, और उसकी गिरफ्तारी भी तब हुई जब शिप स्पेन के वेलेनसिया पहुंच गया. शिप के कैप्टन ने लड़की की शिकायत पर उचित कार्रवाई की थी. कैप्टेन ने स्थानीय अधिकारियों को शिप पर हुई घटना की जानकारी दी थी.

Advertisment

इस घटना में आरोपी की उम्र 18 साल बताई गई है, और जज ने उसे छोड़ दिया है. मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक अब जज तीन देशों (इटली, यूके और पनामा) से इस मामले में कार्रवाई करने की अपील करेंगे.

इस वजह से जज ने आरोपी को छोड़ा
स्पेन के जज ने सुनवाई के दौरान कहा कि समुद्र में हुई इस घटना की जांच उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि जज ने कहा कि आरोपी शख्स को इसलिये छोड़ दिया गया क्योंकि ये मामला एक विदेशी द्वारा दूसरे विदेशी के साथ अंतर्राष्ट्रीय जलक्षेत्र में अपराध किया गया है. अगर आरोपी व्यक्ति स्पेन का होता तो जज उस पर कार्रवाई के आदेश दे सकते थे. हालांकि, पूरे मामले पर यहां की स्थानीय पुलिस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन जहाज चलाने वाली कंपनी ने कहा है कि मामले की जांच अभी जारी है, इसलिए अभी हम इस मामले पर कुछ नहीं कह सकते हैं.

आपको बता दें कि पहले स्पेन में इस तरह के कानून रहे हैं कि यहां की अदालतें कुछ खास मामलों में यूनिवर्सल ज्यूरिस्डिक्शन का इस्तेमाल कर सकती थी, लेकिन साल 2009 और 2014 में इन कानूनों में कटौती कर दी गई.

Source : News Nation Bureau

Accused acquitted by court Girl Raped in Ship Cabin Girl Sexual Assaulted Ship Cabin Crime news Cruise
      
Advertisment