Crime News : ये मैसेज है मेरी आखिरी उम्मीद...मुझे बचा लीजिए... मुझे जान से मार देंगे...युवती ने ट्वीट कर सोनू सूद से लगाई गुहार

एक लड़की ने बॉलीवुड स्टार सोनू सूद को ट्वीट कर जान बचाने की गुहार लगाई. फिर जो हुआ उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

author-image
Ravi Prashant
New Update
crime trending news

सोनू सूद ने बच्ची से लगाई गुहार( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

सोशल मीडिया पर कई बार चौंकाने वाले मामले सामने आ जाते हैं, जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि एक महिला ने सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राष्ट्रपति से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई है. महिला ने बताया कि उसकी कभी भी हत्या हो सकती है. उसने ट्वीट करते हुए लिखा कि अब आखिरी बार मैसेज कर रही हूं, इसके बाद कोई ऑप्शन नहीं है.

Advertisment

इस खबर को भी पढ़ें- दिल्ली में झपटमारी में शामिल पति-पत्नी को पुलिस ने पकड़ा

जानें पूरा मामाल क्या है?
दरअसल, यह मामला राजस्थान के बलासेर का है, जहां तरुणा शर्मा ने 13 जनवरी 2020 को अपने बचपन के दोस्त सुरेंद्र सांखला से शादी कर ली. लड़की का परिवार इस शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं था. यह शादी बिना सहमति के हुई थी हालांकि, परिजनों ने दबाव बनाकर अपनी बेटी की शादी तोड़वा दी और उसे घर बुला लिया. इसके बाद परिजन आनन-फानन में अपने शहर से 1500 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ में शादी कर दी. यह शादी लड़की के खिलाफ की गई थी. लड़की का आरोप है कि उसकी शादी एक पागल लड़के से जबरदस्ती करायी गयी थी. इस दौरान युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन युवती को भर्ती कर लिया गया जिसके बाद उसकी जान बच गई.

लड़की ने ट्वीट कर क्या लिखा
अस्पताल में भर्ती के दौरान युवती ने अभिनेता सोनू सूद और पीएम से मोबाइल से ट्वीट कर जान बचाने की गुहार लगाई थी. युवती ने लिखा कि हैलो सर नमस्ते, मेरा नाम तरुणा शर्मा है. मुझे बचा लीजिए मैं जीना चाहती हूं. पढ़-लिख के कुछ बनना चाहती हूं. लेकिन मेरी एक 40 साल के पागल लड़के से साथ शादी करा दी गई है. जबरदस्ती मेरे साथ मारपीट होती है. मुझे टॉर्चर कर रहे हैं. मुझे जिंदा जलाने की कोशिश भी की गई है. सर मुझे जीना है...प्लीज बचा लीजिए. इस ट्वीट के वायरल होने के बाद पुलिस एकदम से हरकत में आ गई है. पुलिस ने मामले को संज्ञान लिया. पुलिस ने युवती को सखी सेंटर में भेज दिया, जो राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत काम करता है.

HIGHLIGHTS

  • लड़की सुसाइड करनी की कोशिश की
  • सोशल मीडिया पर वायरल ट्वीट
  • पुलिस ने एक्शन ली

Source : News Nation Bureau

Rajasthan Police Crime news
      
Advertisment