प्रेमिका कर रही थी शादी की जिद, प्रेमी ने दिया खौफनाक अंजाम

सैफपुर कर्मचंदपुर गांव की युवती कंचन शर्मा (22) पुत्री हरिशंकर शर्मा छह दिसंबर को घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Crime

प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

शादी की जिद करने पर एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका की हत्या कर डाली. इसके बाद बाद शव को ठिकाने लगा दिया. गिरफ्तार होने पर तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है. पुलिस ने प्रेमी रोहित और उसके दोस्त सौरभ व राहुल को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया. बुधवार को दिनभर पुलिस व पीएसी ने हस्तिनापुर स्थित भीमकुंड गंगा में सर्च अभियान चलाया, लेकिन शव बरामद नहीं हुआ.

Advertisment

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के सैफपुर कर्मचंदपुर गांव की युवती कंचन शर्मा (22) पुत्री हरिशंकर शर्मा छह दिसंबर को घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हस्तिनापुर कस्बा निवासी परचून दुकानदार रोहित व उसके दो दोस्त सौरभ और राहुल को बुधवार को गिरफ्तार किया. तीनों आरोपियों ने पूछताछ में कंचन की हत्या कर भीमकुंड गंगा पुल से फेंकना स्वीकार किया.

पुलिस के मुताबिक रोहित ने बताया कि कंचन शादी करने का दबाव बना रही थी, जिसके चलते उसने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. तीनों आरोपी शुरूआत में पुलिस को गुमराह करते रहे. कभी शव को जलाने तो कभी खेत में गाड़ने की बात कही, लेकिन सख्ती से पूछताछ की तो टूट गए. इसके बाद पुलिस और पीएसी की टीम ने नदी में शव की तलाश की. दिनभर गोताखोर लगे रहे, लेकिन शव नहीं मिला.

कंचन बीए की छात्रा थी और कंप्यूटर कोचिंग के लिये रोजाना हस्तिनापुर कस्बे में आती थी. तीन महीने पहले उसकी मुलाकात रोहित से हुई. रोहित की परचून की दुकान से वह सामान खरीदती थी. इसी बीच दोनों में प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया. कंचन ने रोहित को 25 हजार रुपये की शॉपिंग भी कराई थी. कंचन रोहित के प्यार में थी, जबकि रोहित उसे धोखा दे रहा था. कंचन ने शादी करने की बात कही, तो वह आनाकानी करने लगा.

मेरठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार से बातचीत में कहा कि मामले में पुलिस व एसओजी टीम दिनभर हस्तिनापुर में जांच करने में लगी थी. आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश करेंगे. अभी अपहरण की धारा लगाई है. शव बरामद होने पर हत्या की धारा बढ़ाएंगे. गुरुवार को भी सर्च अभियान चलेगा.

HIGHLIGHTS

  • हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के सैफपुर कर्मचंदपुर गांव की घटना
  • प्रेमी दे रहा था धोखा, प्रेमिका करती थी सच्चा प्यार
हत्या killed मेरठ उत्तर प्रदेश girl Murder Lover प्रेमिका Uttar Pradesh Boy meerut
      
Advertisment