उत्तर प्रदेश: घर में सो रही छात्रा से रेप, बाद में जिंदा जलाया

पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार चतुर्वेदी ने रविवार को बताया कि शुक्रवार की रात घर में सो रही छात्रा के साथ पड़ोसी मेंहदी खान ने कथित बलात्कार किया. उसके बाद उसने वहीं से मिट्टी के तेल का डिब्बा उठाकर छात्रा के ऊपर छिड़ककर उसे आग लगा दी

पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार चतुर्वेदी ने रविवार को बताया कि शुक्रवार की रात घर में सो रही छात्रा के साथ पड़ोसी मेंहदी खान ने कथित बलात्कार किया. उसके बाद उसने वहीं से मिट्टी के तेल का डिब्बा उठाकर छात्रा के ऊपर छिड़ककर उसे आग लगा दी

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश: घर में सो रही छात्रा से रेप, बाद में जिंदा जलाया

यूपी में दरिंदगी, रेप के बाद छात्रा को जलाया जिंदा (सांकेतिक चित्र)

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के दिलदार नगर थानाक्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने स्कूली छात्रा से कथित बलात्कार के बाद उसे जिन्दा जलाकर मार दिया.पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार चतुर्वेदी ने रविवार को बताया कि शुक्रवार की रात घर में सो रही छात्रा के साथ पड़ोसी मेंहदी खान ने कथित बलात्कार किया. उसके बाद उसने वहीं से मिट्टी के तेल का डिब्बा उठाकर छात्रा के ऊपर छिड़ककर उसे आग लगा दी.

Advertisment

चतुर्वेदी ने बताया कि छात्रा की चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी भाग चुका था. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग छात्रा को तत्काल अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया . फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

Source : PTI

Crime news Uttar Pradesh Ghazipur girl rape Fire
Advertisment