Ghaziabad Crime: टाटा स्टील के बिजनेस हेड के मर्डर का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर, दरोगा भी जख्मी

Ghaziabad Crime: यूपी के गाजियाबाद में तड़के पुलिस मुठभेड़ में मारा गया हत्या का आरोपी, टाटा स्टील के बिजनेस हेड को लूटने के बाद उतारा था मौत के घाट

Ghaziabad Crime: यूपी के गाजियाबाद में तड़के पुलिस मुठभेड़ में मारा गया हत्या का आरोपी, टाटा स्टील के बिजनेस हेड को लूटने के बाद उतारा था मौत के घाट

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Ghaziabad Crime TATA Steel Business Head Murder Accused Killed In Police Encounter

Ghaziabad Crime TATA Steel Business Head Murder Accused Killed In Poli( Photo Credit : File)

Ghaziabad Crime: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पुलिस एनकाउंटर में एक हत्या का आरोपी मार गिराया गया है. दरअसल बीते दिनों शालीमार गार्डन इलाके में टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी का मर्डर कर दिय गया था. हत्या के बाद विनय त्यागी का शव साहिबाबाद इलाके के राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक नाले में पड़ा मिला था. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. हालांकि कुछ समय में यूपी पुलिस ने मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. इसी आरोपी को अब पुलिस ने गाजियाबाद में एनकाउंटर में मार गिराया है. 

Advertisment

दरअसल पुलिस के मुताबिक विनय त्यागी की हत्या को अंजाम एक लूट की वारदात देने के बाद दिया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस ने गाजियाबाद में मुठभेड़ में बदमाश अक्की उर्फ दक्ष को मार गिराया है. इस आरोपी ने 3 मई की रात टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी को पहले लूटा और उसके बाद विरोध जताने पर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अक्की ने त्यागी के शव को साहिबाबाद के राजेंद्र नगर इलाके में ले जाकर एक नाले में फेंक दिया. 

यह भी पढ़ें - सिरफिरे युवक ने डंडे से पीटकर दो लोगों की कर दी हत्या, गांव में है दहशत का महौल

एक सब इंस्पेक्टर घायल
ट्रांस हिंडन डीपीसी के मुताबिक, 10 मई की सुबह साहिबाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस को दो बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और एक आरोपी और सब इंस्पेक्टर घायल हो गए. 

इन दोनों को जख्मी हालत में ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि एक अन्य आरोपी अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा. वहीं अस्पताल में भर्ती आरोपी की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह वही आरोपी है जिसने विनय त्यागी की हत्या को अंजाम दिया था. 

पुलिस ने आरोपी के पास से एक लूटा हुआ असलहा और मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक यह आरोपी 4 मई को शालीमार गार्डन में हुई लूट एवं हत्या में भी वांछित था. 

यह भी पढ़ें - Crime: पानी की टंकी में महिला का शव, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में खलबली

Source : News Nation Bureau

up-police Ghaziabad Crime Ghaziabad News TATA Steel Business Head Murder Police Encounter Tata Pravesh Head Murder Case
      
Advertisment