Gangester tillu Murder: DG तिहाड़ की बड़ी कार्रवाई, असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट जेल समेत 8 सस्‍पेंड

Gangester tillu Murder: तिहाड़ जेल में स्टाफ के सामने गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के मर्डर के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. इस संबंध में डीजी तिहाड़ जेल ने आदेश जारी किए हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Gangster tillu Murder

Gangster tillu Murder( Photo Credit : social media)

Gangester tillu Murder: तिहाड़ जेल में स्टाफ के सामने गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के मर्डर के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. इस संबंध में डीजी तिहाड़ जेल ने आदेश जारी किए हैं. इसमें सुप्रीटेंडेट जेल सहित कुल आठ कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं दो हेड वार्डन के खिलाफ डिपार्टमेंटल इन्क्वारी आरंभ  हो गई है. इसके साथ तमिलनाडु स्पेशल पुलिस फोर्स के जवानों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर उनके कमांडेंट को कहा गया है. तिहाड़ की हाई सिक्योरिटी जेल में दो मई की सुबह करीब छह बजे​ टिल्लू ताजपुरियों को धारधार हथियार से गोद कर हत्या कर दी गई थी.

Advertisment

इसमें दिल्ली पुलिस ने गोगी गिरोह के 30 वर्षीय योगेश उर्फ टुंडा, 31 वर्षीय दीपक उर्फ तीतर, 42 वर्षीय राजेश, 39 वर्षीय रियाज खानप को आरोपी बनाया है. सभी ने मिलकर टिल्लू पर 90 सेकेंड में 92 कर उसकी हत्यार कर दी. 

सीसीटीवी फुटेज में टिल्लू पर जब हमला हुआ था. उस समय एक हेड कांस्टेबल रेंक का जवान एक लाठी लेकर हमलावरों के पास पहुंचा था. मगर हत्यारों ने उसे डरा दिया और धमका कर वापस भेज दिया. इसके बाद टीएसपी ने करीब दस जवान भी आए पर उन्हें भी दूर रहकर तमाशा देखने को कहा गया. इस घटनाक्रम में देखा गया कि सभी तमाशबीन बने हुए थे. तिहाड़ प्रशासन ने सभी स्टाफ को सस्पेंड कर दिया. इन पर लापरवाही का आरोप लगाया. तिहाड़ जेल में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है. सभी स्टाफ को सतर्क रहने को कहा गया है. 

Source : News Nation Bureau

गैंगस्‍टर टिल्‍लू हत्‍याकांड Gangester tillu newsnation Gangwar in Tihar jail dg Gangester tillu Murder Tillu tajpuriya latest news newsnationtv
      
Advertisment