/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/11/36-1529384465-deadbody-thinkstock-5-71.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
साथियों ने अपने ही एक साथी को पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह सनसनी खेज मामला झुंझुनू के मंडावा थाने क्षेत्र का है. मृतक की पहचान वाहिदपुर निवासी विक्रम पुनिया के रूप में हुई है. मृतक के पिता राजेंद्र ने मंडावा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया है. एसएचओ रिया चैधरी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि उक्त घटना को अंकित दुलड़ उर्फ मोनू, सुनील खिचड़ ने अपने साथी विक्रम को मोनू के घर रात में बुलाकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस के अनुसार पहले सभी साथियों ने जमकर शराब पी रखी थी. साथियों ने मोनू के घर में बने ऊपर वाले कमरे में दरिंदगी से मौत के घाट उतार दिया.
ये भी पढ़ें - मध्य प्रदेश : पेंशनर्स को 4 फ़ीसदी महंगाई राहत का भुगतान के लिए छत्तीसगढ़ से गुहार
मृतक के पिता का आरोप है कि गांव के ही मोनू और सुनील ने उसके बेटे की हत्या की है. मृतक के पिता ने थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है. मृतक के पिता ने बताया कि पुलिस ने रात में उसे बेटे की हालत गंभीर होने की सूचना दी थी. पुलिस ने घायल विक्रम को बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया था. उपचार के दौरान विक्रम ने दम तोड़ दिया. वहीं एसएचओ का कहना है कि मामला रंजीश का भी हो सकता है. बताया जाता है कि 10-15 दिन पहले ही दोनों नामजद न्यायालय से जमानत पर छूटा था. पुलिस ने दोनों नामजद को फिर से गिरफ्तार कर लिया है.
Source : News Nation Bureau